धनबाद: एक अबोध बच्ची को अमावस्या की रात कथित रूप से बलि देने की कोशिश के आरोप में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के हवलदार मुनीलाल राम बुरे फंस गये हैं. मुहल्ले के लोगों ने गुरुवार की रात बच्ची की बलि की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए हवलदार की जम कर पिटाई कर दी. उसका सिर फट गया. आरोपी को पकड़ कर पुलिस धनबाद थाना ले आयी है. साथ ही उसके घर से नौ खोपड़ी, एक तलवार व एक त्रिशूल बरामद किया है.
क्या है मामला : रांगाटांड़ खटाल के समीप रेलवे क्वार्टर में रहने वाले मुनीलाल के यहां से मुहल्ले की एक पांच वर्षीया बच्ची को पड़ोसियों ने मुक्त कराया. बच्ची के पिता रमेश यादव के अनुसार उसकी दो बेटियां शाम पांच बजे से गायब थी. खोजबीन करने पर पता चला कि दोनों बेटियां उक्त हवलदार के घर में हैं. छोटी बेटी को घर से निकाल कर बड़ी बेटी सीमा को हाथ बांध कर बलि देने की तैयारी चल रही थी. उसी समय मुहल्ले वाले घुस गये. लड़की को अगरबत्ती से जलाने का भी आरोप है. लोगों ने लड़की को चौकी के नीचे से निकाला. उसके बाद हवलदार सह तांत्रिक की पिटाई शुरू कर दी. हंगामा मच गया.
सूचना मिलते ही धनबाद थाना से पुलिस अधिकारी घटनास्थल प् पहुंचे और तांत्रिक को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मुहल्ले वालों के समक्ष ही मुनी लाल के घर की तलाशी ली. उसके घर से एक तलवार एवं एक त्रिशूल भी जब्त किया.
पिटाई से सिर फटा : मुहल्ले वालों की पिटाई से मुनी लाल का सिर फट गया. उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों में भी चोट के निशान हैं. मुनी लाल खुद को निदरेष बता रहा है. उसका कहना है कि वह तांत्रिक है. पूजा-पाठ के लिए नौ मानव खोपड़ियां श्मशान से ला कर घर में रखा था. जिस बच्ची के बलि देने का आरोप लगा है. उसे अपनी बच्ची का सहेली बताते हुए कहा कि सभी बच्चे उसके घर के अंदर खेल रहे थे. मुहल्ले के लोगों ने जान-बूझ कर उस पर जानलेवा हमला किया.
पुलिस कर रही है जांच
रमेश यादव ने हवलदार के खिलाफ बच्ची को बलि देने की कोशिश करने की शिकायत की है. हवलदार की ओर से भी मारपीट करने व जाति सूचक शब्द कह गाली-गलौज करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस जांच कर रही है. दोनों पक्षों की शिकायत की छानबीन की जा रही है. थाना प्रभारी अखिलेश्वर चौबे ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. हालांकि देर रात दोनों ओर से समझौता का भी प्रयास चल रहा था. हवलदार धनबाद थाना में ही हिरासत में हैं.
कोट : हवलदार औघड़ तांत्रिक है. नरबलि की कोशिश की बात गलत है. लोगों को गलतफहमी हुई है. हवलदार के साथ मारपीट हुई. उसकी भी गलती है. कमाडेंट को रिपोर्ट भेजी जायेगी. धनबाद से तबादले की अनुशंसा होगी.
डीके सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर
30 साल से कर रहा है श्मशान में पूजा
धनबाद त्न सीवान जिला के दरौंदा थाना क्षेत्र के रहने वाले 52 वर्षीय आरपीएफ हवलदार मुनी लाल राम ने बताया कि वह पिछले 30 सालों से श्मशान में पूजा पाठ कर रहे हैं. पत्नी की मौत दो साल पहले हो चुकी है और घर में तीन बेटी व दो बेटा साथ में रहते हैं. प्रतिदिन की तरह आज भी पूजा करने के पहले शराब पी थी और उसके बाद पूजा करने वाले थे, लेकिन उसके पहले ही मुहल्ला वालों ने उसके घर पर धावा बोल दिया.
अपनी पत्नी को भी मार डाला है !
सीमा की मां फुलकुमारी देवी व पिता रमेश यादव ने बताया कि वह अपनी पत्नी की भी हत्या की है. उसके पास उसकी खोपड़ी भी है. मेरी बेटी को भी अपने घर ले गया और वहां पर उसका पूजा पाठ की और हाथ बांध दिया. उसके बाद तलवार निकाली, तलवार देखते ही बच्ची रोने लगी. रोने की आवाज से मुहल्ला के सारे लोग इकट्ठा हो गये. मुनीलाल ने हाथ में तलवार लेकर दरवाजा खोला.
सिपाही बूढ़ा हमें काट ही देता..
पांच साल की बच्ची सीमा ने बताया कि सिपाही बूढ़ा हम दोनों को अपने घर ले गये और वहां पर पानी और बिस्कुट खिलाया. उसके बाद फूल माला पहनायी और पूजा करने लगा. उस दौरान मेरे हाथ बांध दिये. जैसे ही तलवार निकाली, मैं रोने लगी और सारे लोग आ गये.