धनबाद: बरवाअड्डा से पानागढ़ तक प्रस्तावित सिक्सलेनिंग रोड के लिए गोविंदपुर के नागरिक अपनी एक इंच जमीन नहीं देंगे. साथ ही नागरिकों ने अधिग्रहीत की जा रही भूमि के विरोध में सामूहिक रूप से आपत्ति जतायी. शनिवार को नागरिक समिति गोविंदपुर के बैनर तले वहां के नागरिकों ने रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया तथा सड़क विस्तारीकरण के लिए जमीन नहीं देने का संकल्प लिया.
सभा की अध्यक्षता नागरिक समिति के उपाध्यक्ष सह संयोजक ओम प्रकाश बजाज ने की. संचालन जय प्रकाश मिश्र ने किया. भाजपा जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा ने कहा कि एनएचएआइ को जन भावना का सम्मान करना चाहिए. भाजपा इस आंदोलन में नागरिकों के साथ है.
आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष मंटू महतो ने कहा कि आंदोलन को उनकी पार्टी मुकाम तक पहुंचायेगी. मनरेगा लोकपाल डा काशीनाथ चटर्जी ने कहा कि गोविंदपुर के लोगों की मांग वाजिब है. सभा को जिप सदस्य सुमिता दास, उप प्रखंड प्रमुख पूनम सिंह, जेवीएम नेता बलदेव महतो, बलराम साव, दिनेश मंडल, सोहराब अंसारी, मोबिन अंसारी, विमल दुदानी, एसके जैन, आरपी सरिया, सुरेश भगत, संजीव राणा सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया.
एडीएम को सौंपा ज्ञापन : बाद में नागरिकों ने समाहरणालय में जिला भू-अजर्न पदाधिकारी को अधिग्रहीत की जा रही भूमि के विरोध में सामूहिक रूप से आपत्ति पत्र सौंपा. एडीएम ( लॉ एंड ऑर्डर) बीपीएल दास के साथ आंदोलनकारियों की वार्ता भी हुई. नागरिकों ने कहा कि वे लोग विकास के विरोधी नहीं हैं. लेकिन गोविंदपुर की बरबादी पर हो, यह बरदाश्त नहीं.