पिछले साल ग्रामीण क्षेत्र की जमीन की कीमत बढ़ायी गयी थी. लिहाजा इस साल ग्रामीण क्षेत्र की जमीन की कीमत नहीं बढ़ेगी. 14 प्रतिशत सर्विस टैक्स भी लगेगा फ्लैट की खरीदारी में उपभोक्ताओं को स्टांप शुल्क व निबंधन शुल्क के अलावा 14 प्रतिशत सर्विस टैक्स भी देने होंगे.
Advertisement
एक अगस्त से महंगी होगी शहर की जमीन
धनबाद: एक अगस्त से जमीन-मकान व फ्लैट की कीमत बढ़ जायेगी. विभागीय स्तर पर इसकी तैयारी चल रही है. शहरी क्षेत्र में जमीन-मकान की कीमत 10 से 15 फीसदी बढ़ेगी. हालांकि इस साल ग्रामीण क्षेत्रों की जमीन की कीमत यथावत रहने की संभावना है. निबंधन विभाग के नियम के मुताबिक प्रत्येक साल शहरी क्षेत्र की […]
धनबाद: एक अगस्त से जमीन-मकान व फ्लैट की कीमत बढ़ जायेगी. विभागीय स्तर पर इसकी तैयारी चल रही है. शहरी क्षेत्र में जमीन-मकान की कीमत 10 से 15 फीसदी बढ़ेगी. हालांकि इस साल ग्रामीण क्षेत्रों की जमीन की कीमत यथावत रहने की संभावना है. निबंधन विभाग के नियम के मुताबिक प्रत्येक साल शहरी क्षेत्र की जमीन व मकान की कीमत बढ़ती है, जबकि प्रत्येक दो साल में ग्रामीण क्षेत्र की जमीन की कीमत बढ़ती है.
सबसे महंगी बैंक मोड़ की जमीन
बैंक मोड़ की जमीन सबसे महंगी होगी. आवासीय के साथ व्यावसायिक जमीन व दुकान की कीमत में भी 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी की संभावना है. बैंक मोड़ मुख्य सड़क पर व्यावसायिक प्लॉट की कीमत 14 लाख 37 हजार व हीरापुर में 8.5 लाख से लेकर 10 लाख रुपये डिसमिल है.
10 फीसदी महंगे होंगे फ्लैट
फ्लैट के दाम में दस फीसदी की बढ़ोतरी की संभावना है. फिलहाल फ्लैट का न्यूनतम सरकारी मूल्य 1464 रुपये प्रति वर्ग फुट है. धनबाद मौजा 51 व हीरापुर मौजा-7 की फ्लैट की कीमत 1597 रुपये वर्ग फुट है. जबकि बैंक मोड़ क्षेत्र के 1900 रुपये वर्ग फुट है. इसकी कीमत दस प्रतिशत बढ़ सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement