22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीआरपी मेंस एसोसिएशन चुनाव का परिणाम घोषित, बालेश्वर बने नये अध्यक्ष

धनबाद: जीआरपी पुलिस मेंस एसोसिएशन के नये अध्यक्ष बालेश्वर पासवान व मंत्री संजय यादव चुने गये. मतगणना सोमवार की सुबह शुरू हुई और दोपहर तीन बजे तक परिणाम घोषित हो गया. परिणाम की घोषणा होते ही विजय प्रत्याशियों ने जम कर अबीर गुलाल लगा कर खुशी मनायी. नवनिर्वाचित अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने जीआरपी जवानों […]

धनबाद: जीआरपी पुलिस मेंस एसोसिएशन के नये अध्यक्ष बालेश्वर पासवान व मंत्री संजय यादव चुने गये. मतगणना सोमवार की सुबह शुरू हुई और दोपहर तीन बजे तक परिणाम घोषित हो गया. परिणाम की घोषणा होते ही विजय प्रत्याशियों ने जम कर अबीर गुलाल लगा कर खुशी मनायी. नवनिर्वाचित अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने जीआरपी जवानों के लिए यथा संभव कार्य करने का वादा किया.
12 वोट से जीते अध्यक्ष: अध्यक्ष पद के चुनाव में विजयी बालेश्वर पासवान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी हरिश उरांव को मात्र 12 वोट से पराजित किया. बालेश्वर को 217 वोट मिले जबकि हरिश उरांव को 205 वोट. मंत्री पद के लिए विजेता प्रत्याशी संजय यादव को 264 जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी अशोक पासवान को 141 वोट, उपाध्यक्ष मो फिरोज अंसारी को 281 व निकटतम प्रतिद्वंद्वी मो अलाउद्दीन को 145, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह को 258 व निकटतम प्रतिद्वंद्वी रजनीकांत को 162, संयुक्त मंत्री में धीरेंद्र नाथ महतो को 295 व निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजेश दूबे 129, केंद्रीय सदस्य राधा कृष्ण मिश्र को 235 व निकटतम प्रतिद्वंद्वी दिनेश कुमार नोनिया 171 वोट मिले.
वहीं अंकेक्षक पद पर अजय प्रताप ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को हराया है. डेलिगेट में कृष्णा प्रसाद, जय प्रकाश यादव, गणोश शंकर विद्यार्थी, मो. माजिदउद्दीन, असित वरण चटर्जी, अजरुन महतो, देवकांत सिंह, कौशल कुमार दूबे, निर्मल सोरेन व अशोक कुमार शर्मा विजय हुए है.
एक गुट का दबदबा
चुनाव में दो गुटों ने सभी पदों के लिए नोमिनेशन किया था. जिसमें एक ही गुट (पुराना गुट) का दबदबा रहा. अध्यक्ष से लेकर सदस्य तक के पदों पर एक ही गुट के सभी उम्मीदवारों की जीत हुई. जबकि दूसरा गुट किसी भी पद पर विजय नहीं हो पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें