धनबाद: कोयला अधिकारियों के पीआरपी (परफॉरमेंस रिलेटेड पे) भुगतान के संबंध में 29 मई को खुशखबरी मिल सकती है. केंद्रीय कैबिनेट सचिव प्रदीप सेठ ने इस मुद्दे पर अहम बैठक बुलायी है. बैठक में भुगतान पर मुहर लग सकती है.
चार विभागों (कोयला, इस्पात, भारी उद्योग व विधि) के सचिव को तलब किया गया है. बैठक पर सभी कोल कंपनियों की नजर रहेगी.
1.1.2007 से बकाया है
कोयला अधिकारियों की पीआरपी भुगतान 1.1.2007 से ही बकाया है. कोल इंडिया के बीस हजार अधिकारियों को पीआरपी भुगतान होना है. कोयला अधिकारियों की संस्था कोल माइंस ऑफिसर्स एसो ऑफ इंडिया ( सीएमओएआइ) के बीसीसीएल जोनल महासचिव भवानी बंदोपध्याय ने बताया- एसो के सदस्य भी बैठक के दौरान ऩई दिल्ली में मौजूद रहेंगे. संगठन की ओर से मामले को प्रमुखता से उठाया जायेगा. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुकदेव नारायण के नेतृत्व में यह मामला प्रमुखता से उठाया जाता रहा है.