17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्थर पर कफन ओढ़ाया, दहशत

बरवाअड्डा. लोहारबरवा-यादवपुर मुख्य पथ पर शनिवार की देर रात सुगी जोरिया के समीप सड़क पर पत्थर रख कर मार्ग अवरुद्ध करने की घटना से इलाके में दहशत है. पत्थर को कफन (सफेद कपड़ा) से ढंक दिया गया था़ रात को बोकारो जिला के मोहवार गांव से कदैंया जा रही बारात पार्टी इसे देखकर डर गयी. […]

बरवाअड्डा. लोहारबरवा-यादवपुर मुख्य पथ पर शनिवार की देर रात सुगी जोरिया के समीप सड़क पर पत्थर रख कर मार्ग अवरुद्ध करने की घटना से इलाके में दहशत है. पत्थर को कफन (सफेद कपड़ा) से ढंक दिया गया था़ रात को बोकारो जिला के मोहवार गांव से कदैंया जा रही बारात पार्टी इसे देखकर डर गयी.

इसे लूटने की साजिश समझ कर बाराती मार्ग बदलकर कदैंया पहुंच़े यह भी आशंका थी सड़क पर शव रखकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया है. सूचना पाकर बरवाअड्डा थाना पुलिस के अनि दुर्गा चरण बोदरा, सअनि रामाशिष यादव दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे. काफी छानबीन करने के बाद कपड़ा हटाया तो उसके नीचे पत्थर, ईंट और पेड़ की टहनियां मिली़ पुलिस इसे शरारती तत्वों की करतूत बता रही है. ज्ञात हो कि इस सड़क पर लूट की घटनाएं कई बार घट चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें