Advertisement
धनबाद की काजल मुखर्जी को 47वां रैंक
झारखंड, बिहार व प. बंगाल कंबाइंड का परिणाम जारी, मेडिकल में छात्राओं ने मारी बाजी धनबाद : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा, 2015 का परिणाम शुक्रवार को जारी हुआ. साथ ही पश्चिम बंगाल एवं बिहार कंबाइंड का परिणाम भी आया. धनबाद जिले से कई छात्र-छात्राओं को इसमें सफलता मिली है. इस परीक्षा के परिणाम में […]
झारखंड, बिहार व प. बंगाल कंबाइंड का परिणाम जारी, मेडिकल में छात्राओं ने मारी बाजी
धनबाद : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा, 2015 का परिणाम शुक्रवार को जारी हुआ. साथ ही पश्चिम बंगाल एवं बिहार कंबाइंड का परिणाम भी आया. धनबाद जिले से कई छात्र-छात्राओं को इसमें सफलता मिली है.
इस परीक्षा के परिणाम में भी छात्राओं ने बाजी मारी है. छात्र काजल मुखर्जी को झारखंड कंबाइंड में 47वां एवं पश्चिम बंगाल कंबाइंड में 114वां (जेनरल रैंक) मिला है. झरनापाड़ा हीरापुर निवासी काजल के पिता सपन मुखर्जी व्यवसायी एवं मां रेखा रानी मुखर्जी गृहिणी हैं. गोल संस्थान की ओर से छात्र को 100 फीसदी छात्रवृत्ति दी गयी थी.
झारखंड कंबाइंड में ही छात्र अंजलि को जेनरल केटेगरी सीएमएल रैंक 208 मिला है एवं कुल अंक 111.75 प्राप्त हुआ है. पिता विजय प्रताप सिंह समेत पूरा परिवार परिणाम को लेकर बहुत खुश है. छात्र फूल कुमारी को झारखंड कंबाइंड में जेनरल केटेगरी में 214 रैंक मिला है. छात्र अनुशा को जेनरल केटेगरी में 259वां रैंक मिला है एवं उन्हें कुल 110 अंक मिले हैं.
पिता श्यामल किशोर झा बहुत खुश हैं. छात्र रितेश रंजन को जेनरल केटेगरी में कुल 110.75 अंकों के साथ 231वां रैंक एवं बिहार कंबाइंड में 152वां रैंक मिला है. पिता राकेश रंजन परिणाम को लेकर बहुत खुश हैं. छात्र तसकीन फातिमा को बिहार कंबाइंड में जेनरल केटेगरी में 176वां रैंक आया है.
अन्य सफल स्टूडेंट्स के रैंक
गीता बास्की (एसटी) 45, शालिनी प्रिया (एससी) 46, इला (एससी) 98), पूनम मोदक (ओबीसी) 57, विमल (ओबीसी) 134.
कतरास : गुरुकुल कतरास के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने झारखंड कंबाइंड इंजीनियरिंग परीक्षा 2015(जेसीइसीइ)में शानदार प्रदर्शन किया है. यशवंत कुमार को सीएमल रैंक 382 तथा कैट रैंक 2 प्राप्त हुआ है.
रोहित मंडल को भी कैट रैंक 28, मधुमिता कुमारी को 208, विक्की रविदास को 93, विनोद कुमार को 86, सुरभि रानी को 524 ,आकांक्षा शर्मा को 522, इंद्राणी पाल को 661, जूही कुमारी को 730 रैंक, राजेंद्र टुडू को 221, दरख्शां आफरीन को 278, आमिर सोहेल को 538, शबाना परवीन को 657, विशाल कुमार को 759, किरण कुमारी को 952 रैंक प्राप्त हुआ है. छात्रों की इस सफलता पर गुरुकुल कतरास के निदेशक रंजीत कुमार ने उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement