विदित हो कि एक अक्तूबर 12 को सोनू अपने बड़े भाई मुमताज अली के साथ बाइक से जा रहा था. तभी सुभाष चौक नया बाजार के समीप गाड़ी से पीछा कर अपराधियों ने उसे गोली मार दी. इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गयी थी. उसके बड़े भाई मुमताज ने बैंक मोड़ थाना में मामला दर्ज कराया था. बाद में वह अपने बयान से मुकर गया.
Advertisement
सोनू हत्याकांड में फहीम समेत सात रिहा
धनबाद. सोनू हत्या कांड की सुनवाई गुरुवार को एडीजे द्वितीय पीके सिन्हा की अदालत में हुई. कोर्ट में आरोपी फहीम खान, इकबाल खान, रज्जन खान, गोपी खान, प्रिंस खान, मिस्टर खान व पप्पू खान हाजिर थे. पुलिस ने दूसरे जेल से लाकर फहीम, इकबाल व प्रिंस खान की पेशी करायी. अदालत में धारा 313 के […]
धनबाद. सोनू हत्या कांड की सुनवाई गुरुवार को एडीजे द्वितीय पीके सिन्हा की अदालत में हुई. कोर्ट में आरोपी फहीम खान, इकबाल खान, रज्जन खान, गोपी खान, प्रिंस खान, मिस्टर खान व पप्पू खान हाजिर थे. पुलिस ने दूसरे जेल से लाकर फहीम, इकबाल व प्रिंस खान की पेशी करायी. अदालत में धारा 313 के तहत आरोपियों का बयान दर्ज कर साक्ष्य के अभाव में आरोपियों को रिहा कर दिया गया.
फहीम ने दी गवाही
फहीम खान हमला कांड की सुनवाई गुरुवार को एडीजे 12 सैयद मतलूब हुसैन की अदालत में हुई. जेल में बंद फहीम ने कोर्ट में आकर गवाही दी. इस दौरान दो आरोपी हाजिर थे. जबकि शेष दो गैर हाजिर. 29 जनवरी 04 क ी रात अपराधियों ने फहीम खान के घर में घुस कर उसके सुरक्षा गार्ड विनोद पर गोली चला दी. इस घटना में फहीम बाल बाल बचे. केस के आइओ इंद्र मणि चौधरी ने 26 अप्रैल 04 को आरोप पत्र दायर किया. फहीम ने आठ आरोपियों के खिलाफ बैंक मोड़ थाना में केस दर्ज कराया था. मामला एसटी केस नंबर 80/05 से संबंधित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement