Advertisement
रहस्यमय स्थिति में कोलकर्मी की मौत
धनबाद: बीसीसीएल की घनुडीह कोलियरी में ट्रिपमैन श्यामल राय (30) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मंगलवार को वह अपने घर से देर शाम नाइट डय़ूटी के लिए के लिए निकले थे, लेकिन देर रात उनका शव जोटी रोड, गोविंदपुर के पास मिला. पुलिस ने मामले को सड़क दुर्घटना बताया, जबकि परिजनों ने हत्या […]
धनबाद: बीसीसीएल की घनुडीह कोलियरी में ट्रिपमैन श्यामल राय (30) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मंगलवार को वह अपने घर से देर शाम नाइट डय़ूटी के लिए के लिए निकले थे, लेकिन देर रात उनका शव जोटी रोड, गोविंदपुर के पास मिला.
पुलिस ने मामले को सड़क दुर्घटना बताया, जबकि परिजनों ने हत्या का शक जताया. इसे लेकर दिन भर पीएमसीएच में पुलिस व परिजनों में बहस होती रही. दुर्घटना में श्याम का एक दोस्त बिट्ट भी घायल है.
क्या है मामला : पत्नी मुनमुन राय ने बताया कि पति श्यामल की नाइट डय़ूटी थी. देर शाम पाथरडीह आवास से घनुडीह कोलियरी के लिए मोटरसाइकिल से निकले. इसके बाद पति ने मोबाइल से फोन किया. बेटी स्वीटी राय (तीन वर्ष) के बारे में पूछा, फिर मेरे बारे में पूछा. इसके बाद बेटी के साथ मैं सो गयी. रात साढ़े बारह बजे गोविंदपुर पुलिस का फोन आया की पति का एक्सीडेंट हो गया है. इसके बाद रात भर हमलोग परेशान रहे, बोलपुर, शांति निकेतन, पं बंगाल स्थित अपने मायके में फोन किया. सुबह पीएमसीएच में सभी परिजन पहुंचे.
पत्नी को क्यों हो रहा शक : मुनमुन ने बताया कि पति के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है. केवल दाहिनी बांह पर खरोंच है. यह किसी भी सूरत में दुर्घटना नहीं लग रही है. कहा कि जब डय़ूटी घनुडीह में थी, तो वह गोविंदपुर कैसे पहुंच गये. उन्होंने पुलिस से जांच करने की मांग की. मुनमुन ने बताया कि बिट्ट नामक शख्स को वह नहीं जानती है. गोविंदपुर पुलिस ने पत्नी का फर्द बयान लिया है. शव का कल पोस्टमार्टम कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement