19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के चार दारोगा व 13 एएसआइ को रिवार्ड

धनबाद. अप्रैल माह में लंबित कांडों के निष्पादन करने वाले चार दारोगा व 13 एएसआइ को एसपी ने कैश रिवार्ड दिया गया है. मधुबन थानेदार गिरिश देव पांडेय को तीन सौ, धनबाद थाना के दारोगा अब्राहम आलम मुमरू को पांच सौ, जगदीश उरांव को तीन सौ, कन्हैया राम को तीन सौ रुपये का रिवार्ड दया […]

धनबाद. अप्रैल माह में लंबित कांडों के निष्पादन करने वाले चार दारोगा व 13 एएसआइ को एसपी ने कैश रिवार्ड दिया गया है. मधुबन थानेदार गिरिश देव पांडेय को तीन सौ, धनबाद थाना के दारोगा अब्राहम आलम मुमरू को पांच सौ, जगदीश उरांव को तीन सौ, कन्हैया राम को तीन सौ रुपये का रिवार्ड दया गया है.

धनबाद थाना के एएसआइ कौलेश्वर सिंह को चार सौ रुपये, अभिमन्यु सिंह को पांच सौ, मिनहाज अहमद को तीन सौ, शिवदर्शन राम को पांच सौ, मुरली प्रसाद को चार सौ, सरायढेला थाना के एएसआइ एरिक टोप्पो को चार सौ, लोयाबाद थाना के एएसआइ ताला मरांडी को तीन सौ, गोविंदपुर के मन्नु राम को तीन सौ, बरवाअड्डा के रामाशीष सिंह को चार सौ, निरसा के एसके गौड़ को तीन सौ, झरिया के श्रीकांत शर्मा को तीन सौ व महुदा थाना के सुकरा उरांव को पांच सौ रुपये रिवार्ड मिला है.

थानेदारों को सेंसर : एफआइआर में अभियुक्तों की उम्र नहीं लिखने वाले बाघमारा थानेदार को एसपी ने सेंसर दिया है.धनसार थानेदार सुशील कुमार सिंह, पंचेत ओपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह, व कालूबथान ओपी प्रभारी इम्तियाज अहमद को भी सेंसर दिया गया है.
लंबित कांड, कुर्की व वारंटों के निष्पादन में तेजी लायें
पुलिस कप्तान राकेश बंसल ने लंबित कांडों, कुर्की व केसों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया है. साप्ताहिक समीक्षा बैठक में एसपी ने लंबित कांड, वारंट व कुर्की की समीक्षा की. निरसा इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह, चिरकुंडा व बरोरा थानेदार को जीएस दिया गया है. धनबाद थाना के साक्षर आरक्षी प्रकाश सिंह को पांच सौ रुपये कैश रिवार्ड मिला है. वारंट, कुर्की संबंधित रिकार्ड बेहतर रख-रखाव व निष्पादन करवाने के लिए इंस्पेक्टर की अनुशंसा पर यह रिवार्ड मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें