Advertisement
अंगीभूत कॉलेजों में आधी हो गयी सीटों की संख्या
धनबाद: इंटर व स्नातक में नामांकन को लेकर जिले के विभिन्न कॉलेजों में आवेदन पत्र वितरण का कार्य शुरू हो चुका है. इस बार स्नातक में सेमेस्टर व च्वाइस बेस्ट क्रेडिट सिस्टम को लेकर अंगीभूत कॉलेजों में नामांकन सीट पूर्व की तुलना में घट कर आधी हो गयी है. विभावि के तमाम कॉलेजों में नामांकन […]
धनबाद: इंटर व स्नातक में नामांकन को लेकर जिले के विभिन्न कॉलेजों में आवेदन पत्र वितरण का कार्य शुरू हो चुका है. इस बार स्नातक में सेमेस्टर व च्वाइस बेस्ट क्रेडिट सिस्टम को लेकर अंगीभूत कॉलेजों में नामांकन सीट पूर्व की तुलना में घट कर आधी हो गयी है. विभावि के तमाम कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया एक साथ चल रही है. आवेदन की अंतिम तिथि अंगीभूत कॉलेजों में 15 जून तथा संबद्ध कॉलेजों में 25 जून तक ही है.
जीएन कॉलेज, धनबाद
इस स्थायी संबद्ध कॉलेज में इंटर में नामांकन फॉर्म का वितरण 20 मई से ही शुरू है. आवेदन की अंतिम तिथि 13 जून है. स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन 1- 20 जून तक किया जा सकता है. यह जानकारी प्राचार्य प्रो. पी शेखर ने दी है.
क्या है सीटों की स्थिति : इंटर में ब्वॉय व विमेंस दोनों संकाय मिला कर वाणिज्य में 512 तथा कला में 512 सीट निर्धारित है.
स्नातक में वाणिज्य में ब्वॉय व विमेंस संकाय में क्रमश: 160, 160 सीट निर्धारित है. दोनों ही जगह एक-एक सेक्शन में 80 विद्यार्थी होंगे.
स्नातक कला में कॉलेज के ब्वॉय व विमेंस संकाय में 80- 80 सीट निर्धारित हैं. दोनों ही जगह एक-एक सेक्शन में 40-40 स्टूडेंट्स होंगे.
आवेदन फॉर्म का शुल्क : इंटर व स्नातक दोनों के लिए ही आवेदन फॉर्म की कीमत 50 रुपये है.
बीसीए में नामांकन के लिए 10 जून के बाद आवेदन लिया जायेगा.
बीएसके कॉलेज, मैथन
इंटर में नामांकन के लिए आवेदन का प्रथम चरण 30 मई को पूरा हो चुका है. इसमें 60 प्रतिशत प्राप्तांक वाले स्टूडेंट्स को सीधे नामांकन लेने के लिए आमंत्रित किया गया था. दूसरे चरण के लिए आवेदन की तिथि शीघ्र घोषित की जायेगी. प्राचार्य प्रो. जेपी साह ने बताया कि स्नातक में नामांकन के लिए 4-15 जून तक आवेदन किया जा सकता है. कॉलेज में विषय वार निर्धारित सीट पर बुधवार को नामांकन कमेटी की होने वाली बैठक में फैसला लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि विवि नियम के अनुरूप प्रयोग वाले विषय में 64-64 तथा केवल थ्योरी वाले विषय में 80-80 नामांकन हीं लिया जायेगा. एक सेक्शन में 80 स्टूडेंट्स होंगे. शिक्षकों की संख्या के आधार पर निर्धारित सीट की घोषणा बुधवार को हो जायेगी.
सिंदरी कॉलेज, सिंदरी
इस कॉलेज में इंटर व स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन प्रपत्र की बिक्री शुरू हो चुकी है. गौरतलब है कि यहां सेमेस्टर लागू होने के बाद भी स्नातक में नामांकन के लिए पुराने फॉर्म की ही बिक्री की जा रही है. इसकी जानकारी प्राचार्य डॉ कामता सिंह ने दी है.
स्नातक में नामांकन के लिए अंतिम तिथि 15 जून है.
कॉलेज ने अब तक सीट का निर्धारण नहीं किया है. प्रभारी प्राचार्य डॉ सिंह ने बताया कि जल्द ही नामांकन कमेटी की बैठक में निर्णय लेकर विषयवार निर्धारित सीट की घोषणा कर दी जायेगी. इंटर में नामांकन पूर्व निर्धारित सीटों पर ही होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement