धनबाद: सेल्स टैक्स की चिरकुंडा अंचल टीम ने गुरुवार को चार ट्रक पिग आयरन जब्त किया. जब्त ट्रक को मैथन थाना परिसर में लगाया गया है. माल का मूल्यांकन कर जुर्माना की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
वाणिज्यकर सूत्रों के मुताबिक इलेक्ट्रो स्टील बोकारो से पिग आयरन लदा ट्रक बंगाल जा रहा था. चेक पोस्ट के पास जांच के क्रम में चारों ट्रक पकड़ा गया.
जब्त ट्रक के माल का चालान आसनसोल का था. जबकि माल का चलान झारखंड का होना चाहिए. लाखों का टैक्स चोरी का मामला आने की उम्मीद है. इधर धनबाद अंचल की आइबी टीम ने स्टेशन परिसर से एक टेंपो खिलौना जब्त किया. माल का परमिट नहीं था. जुर्माना की प्रक्रिया चल रही है.