धनबाद: कोल इंडिया का अनुषंगी इकाइयों में कार्यरत लगभग 204 सब ऑर्डिनेट इंजीनियर अब अपने पुराने पद टेकनिकल सुपरवाइजर ग्रेड ए/ ए 1 के पद पर काम करेंगे. यानी अब वे अधिकारी नहीं रहे, कर्मचारी हो गये.
इस संबंध में सीआइएल के महाप्रबंधक (कार्मिक) डा. संजय कुमार ने आदेश जारी कर दिया है. आदेश बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन पहुंच गया है.
इसमें बीसीसीएल के भी आठ लोग शामिल है. इनमें चर्चित हैं अरविंद कुमार सिंह. जो जनता मजदूर संघ(कुंती गुट) कुसुंडा क्षेत्र के पूर्व एरिया सचिव रह चुके हैं. चर्चा है कि अब फिर से वे नेतागिरी करेगें.