धनबाद: श्रमिक चौक के पास सड़क चौड़ीकरण के लिए गुरुवार की रात पीडब्ल्यूडी व प्रशासन ने चौक के पश्चिमी छोर पर आठ फुट तक एक अपार्टमेंट की दीवार को बुलडोजर से तोड़ डाला. अपार्टमेंट से कुछ महिलाएं बाहर आ कर विरोध करने लगी. बाद में समझाने बुझाने के बाद लोग शांत हुए. सड़क चौड़ीकरण का काम राजू कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है.
कंपनी के संवेदक संजय सिंह ने बताया कि आठ फुट तक निर्माण को तोड़ा गया है. पाया गया है कि यहां 21 फुट तक अतिक्रमण किया गया है. शुक्रवार को भी अतिक्रमण हटाने का काम जारी रहेगा.