इस दौरान दो युवक आये और उसे गोली मार कर भाग गये. घायल स्थिति में ही उसने घरवालों को फोन किया. इसके बाद वहां पहुंचे परिजन उसे तत्काल असर्फी अस्पताल ले गये. घटना की सूचना मिलते ही भूली ओपी प्रभारी प्रदीप चौधरी अस्पताल पहुंचे तथा घायल युवक से बात की. बात पूरी हो पाने से पहले ही उसे ऑपरेशन के लिए ले जाया गया. भूली ओपी प्रभारी ने घटनास्थल से गोली के खोखे बरामद किये. इस दौरान डीएसपी अमित कुमार एवं इस्ट बसुरिया पुलिस भी घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. घटनास्थल इस्ट बसुरिया थाना क्षेत्र में पड़ता है, इसलिए डीएसपी ने इस्ट बसुरिया के एएसआइ मंगल पूर्ति को घायल युवक का बयान लेने का निर्देश दिया.
Advertisement
भूली के युवक को गोली मारी, गंभीर
भूली/तेतुलमारी: भूली डी ब्लॉक सेक्टर 10 बी के एक युवक को गोली लगने की खबर से सोमवार को इलाके में सनसनी फैल गयी. घायल युवक की पहचान डी ब्लॉक सेक्टर 10 बी आवास संख्या 11 निवासी कृष्णा पंडित का पुत्र विक्रम पंडित उर्फ जॉनी के रूप में की गयी है. उसके पेट के दाहिने हिस्से […]
भूली/तेतुलमारी: भूली डी ब्लॉक सेक्टर 10 बी के एक युवक को गोली लगने की खबर से सोमवार को इलाके में सनसनी फैल गयी. घायल युवक की पहचान डी ब्लॉक सेक्टर 10 बी आवास संख्या 11 निवासी कृष्णा पंडित का पुत्र विक्रम पंडित उर्फ जॉनी के रूप में की गयी है. उसके पेट के दाहिने हिस्से में गोली लगी है. उसे असर्फी अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि वह सुबह लगभग दस बजे डी ब्लॉक रेंगुनी तालाब के पास शौच के लिए गया हुआ था.
रीढ़ की हड्डी में फंसी है गोली : असर्फी अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक गोली युवक के पेट को चीरती हुई रीढ़ की हड्डी में जा फंसी है. ऑपरेशन कर डॉक्टर हड्डी में फंसी गोली को निकालने में जुटे हैं.
पार्किग विवाद भी हो सकता है कारण : विक्रम कुछ दिन पूर्व निगम में पार्किग शुल्क वसूलने का काम करता था. फिलहाल वह बस स्टैंड में काम कर रहा है. घटना के पीछे लोग पार्किग को लेकर आपसी विवाद होने की चर्चा कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement