धरना पर बैठने वालों में युद्धेश्वर सिंह, उमाशंकर सिंह, डोरा मंडल, अपूर्वा सरकार, मनोज कुमार महतो, रामचंद्र मुमरू, तसलीम अंसारी, राजेश सिंह, अनाउल हक, विकास तिवारी, अमीर खान, अनवर मुखिया, ईश्वर मरांडी, लालमोहन महतो, वकील महतो, रवींद्र मुमरू, शिवलाल सोरेन, हराधन महतो, दिलीप हेंब्रम, राहुल श्रीवास्तव, योगेंद्र प्रसाद मुमरू, रामचंद्र दास, विनोद महतो, सोहेल अख्तर, अताउल सहित अन्य लोग थे.
Advertisement
सुविधा उपलब्ध कराने में सरकार फेल : संजीव
धनबाद: जिले में बिजली-पानी की किल्लत को लेकर झारखंड मुक्ति मोरचा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. धरना का नेतृत्व पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश टुडू कर रहे थे, जबकि संचालन महानगर अध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने किया. राज्यसभा सदस्य संजीव कुमार ने कहा कि पूरे जिले में बिजली की […]
धनबाद: जिले में बिजली-पानी की किल्लत को लेकर झारखंड मुक्ति मोरचा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. धरना का नेतृत्व पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश टुडू कर रहे थे, जबकि संचालन महानगर अध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने किया. राज्यसभा सदस्य संजीव कुमार ने कहा कि पूरे जिले में बिजली की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है. सरकार जनता को सुविधा उपलब्ध कराने में विफल है. गांवों की स्थिति तो और बदतर है. सुदूर गांवों में 24-24 घंटे बिजली रह नहीं रही है. जबसे राज्य में नयी सरकार बनी है, बिजली-पानी की समस्या और बढ़ गयी है.
श्री टुडू ने कहा कि पूरे जिले में बिजली की स्थिति चरमरा गयी है. जनता समय पर पूरा बिल देती है तो बिजली भी 24 घंटे मिलनी चाहिए. सभी चापाकल एवं तालाब सूख चुके हैं. पानी के लिए लोग दूर-दूर तक भटक रहे हैं. जिला प्रशासन अविलंब खराब चापाकल की मरम्मत कराये एवं शहरी क्षेत्र में टैंकर से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करे. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को चाहिए कि बीसीसीएल एवं इसीएल के अगल-बगल के गांवों में सीएसआर के तहत चापाकल लगाने एवं तालाब खुदवाने के साथ-साथ स्ट्रीट लाइट लगवाने की व्यवस्था करवाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement