12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुंभनाथ की गिरफ्तारी को ले छापा

धनबाद: बैंकमोड़ पुलिस ने करोड़पति ठेकेदार एलबी सिंह के भाई कुंभनाथ सिंह की खोज में शिमलाबहाल में छापामारी की, लेकिन वह नहीं मिले. सांसद के भतीजे के साथ मारपीट मामले में कुंभनाथ अभियुक्त है. मामले में नामजद एक अभियुक्त को पुलिस ने 27 मई को ही पकड़ा था, जिसे जेल भेजा जा चुका है. पुलिस […]

धनबाद: बैंकमोड़ पुलिस ने करोड़पति ठेकेदार एलबी सिंह के भाई कुंभनाथ सिंह की खोज में शिमलाबहाल में छापामारी की, लेकिन वह नहीं मिले. सांसद के भतीजे के साथ मारपीट मामले में कुंभनाथ अभियुक्त है. मामले में नामजद एक अभियुक्त को पुलिस ने 27 मई को ही पकड़ा था, जिसे जेल भेजा जा चुका है.

पुलिस ने एलबी के घर जाकर दोनों भाइयों समेत अन्य के खिलाफ जारी 107 का नोटिस तामिला करा दिया है. सांसद के भतीजों के खिलाफ जारी नोटिस भी तामिला करा दिया गया है. जानकारी हो कि दोनों ओर से एक दूसरे के खिलाफ बैंक मोड़ थाना में केस दर्ज है.

बैंक मोड़ पुलिस की अनुशंसा पर एसडीएम ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत निषेधात्मक कार्रवाई की है. एसडीओ की ओर से नोटिस भेज कर दोनों पक्ष को पांच जून को हाजिर होने को कहा गया है. प्रथम पक्ष से सांसद के भतीजा गुड्ड सिंह, अविनाश सिंह, डब्ल्यू सिंह, ढोलक सिंह उर्फ अभिषेक सिंह, विकेश कुमार (बैंक मोड़) ओंकार कुमार (पुराना स्टेशन) व दशरथ गुप्ता (विकास नगर) के खिलाफ व दूसरे पक्ष के एलबी सिंह, कुंभनाथ सिंह, सुनील यादव, राम सिंह, राजकुमार के खिलाफ 107 के तहत कार्रवाई की गयी है. दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा है. एक दूसरे के खिलाफ मारपीट व जान मारने की कोशिश व अपहरण का आरोप लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें