पुलिस ने एलबी के घर जाकर दोनों भाइयों समेत अन्य के खिलाफ जारी 107 का नोटिस तामिला करा दिया है. सांसद के भतीजों के खिलाफ जारी नोटिस भी तामिला करा दिया गया है. जानकारी हो कि दोनों ओर से एक दूसरे के खिलाफ बैंक मोड़ थाना में केस दर्ज है.
बैंक मोड़ पुलिस की अनुशंसा पर एसडीएम ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत निषेधात्मक कार्रवाई की है. एसडीओ की ओर से नोटिस भेज कर दोनों पक्ष को पांच जून को हाजिर होने को कहा गया है. प्रथम पक्ष से सांसद के भतीजा गुड्ड सिंह, अविनाश सिंह, डब्ल्यू सिंह, ढोलक सिंह उर्फ अभिषेक सिंह, विकेश कुमार (बैंक मोड़) ओंकार कुमार (पुराना स्टेशन) व दशरथ गुप्ता (विकास नगर) के खिलाफ व दूसरे पक्ष के एलबी सिंह, कुंभनाथ सिंह, सुनील यादव, राम सिंह, राजकुमार के खिलाफ 107 के तहत कार्रवाई की गयी है. दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा है. एक दूसरे के खिलाफ मारपीट व जान मारने की कोशिश व अपहरण का आरोप लगाया जा रहा है.