17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू हमलाकांड में फैसला चार जून को

धनबाद: संयुक्त बिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद के काफिले पर किये गये जानलेवा हमले के मामले की सुनवाई सोमवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश सप्तम सत्य प्रकाश की अदालत में हुई. सुनवाई के वक्त अदालत में दिलीप चटर्जी, अशोक मंडल, हफीजुद्दीन अंसारी, गुल्लू अंसारी, संतलाल प्रमाणिक, कामदेव शर्मा, परेश मंडल, मो इजराइल, नवल […]

धनबाद: संयुक्त बिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद के काफिले पर किये गये जानलेवा हमले के मामले की सुनवाई सोमवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश सप्तम सत्य प्रकाश की अदालत में हुई. सुनवाई के वक्त अदालत में दिलीप चटर्जी, अशोक मंडल, हफीजुद्दीन अंसारी, गुल्लू अंसारी, संतलाल प्रमाणिक, कामदेव शर्मा, परेश मंडल, मो इजराइल, नवल किशोर मंडल, जीतलाल विश्वकर्मा, चेतन साव, इंद्रजीत सिंह, देवेंद्रनाथ मंडल, सुनील मंडल, कपिल गोयल, अभय सिंह, सुधीर दास, समसुद्दीन अंसारी समेत 25 आरोपी हाजिर थे.
अदालत ने दंप्रसं की धारा 313 के तहत उनका सफाई बयान दर्ज किया. बचाव पक्ष के अधिवक्ता कंसारी मंडल अदालत में मौजूद थे. अदालत ने फैसले की तिथि चार जून 15 मुकर्रर कर दी.
क्या है मामला : 29 अक्तूबर 92 को बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद अपने काफिले के साथ तोपचांची में हो रहे पथ निर्माण कार्य का निरीक्षण कर धनबाद वापस लौट रहे थे, तभी बरवाअड्डा के समीप हथियारों से लैस झामुमो कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला बोल दिया. इसमें कई लोग बुरी तरह से घायल हो गये. घटना के बाद गोविंदपुर थाना के पूर्व इंस्पेक्टर महेश राम पासवान ने आरोपियों के खिलाफ कांड संख्या 313/92 दर्ज कराया. केस विचारण के दौरान उसने कोर्ट में अपनी गवाही भी दी है. यह मामला एसटी केस नंबर 114/05 से संबंधित है.
सड़क हादसे में अधिवक्ता घायल
सिविल कोर्ट धनबाद के अधिवक्ता प्रशांत वर्मा पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. वह अपने दो पहिया वाहन से कोर्ट आ रहे थे. तभी कोर्ट के समीप सड़क पर गिर कर घायल हो गये. तत्काल उन्हें इलाज के लिए केंद्रीय अस्पताल धनबाद में भरती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना पर बार अध्यक्ष कंसारी मंडल, महासचिव देवीशरण सिन्हा, राधेश्याम गोस्वामी व प्रयाग महतो ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें