21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दैनिक कार्यो में हिंदी का करें प्रयोग : जीएम

केंदुआ. गोधर स्थित नये कुसुंडा क्षेत्रीय कार्यालय में सोमवार को प्रथम त्रैमासिक हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्मिक विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि कुसुंडा जीएम एके सिंह, विशिष्ठ अतिथि एजीएम सुनील निगम, मुख्यालय से आये हिंदी विभाग उपप्रबंधक सुदर्शन झा व अनिरुद्ध नोनिया का स्वागत कुसुंडा मुख्य कार्मिक प्रबंधक यूके दुबे […]

केंदुआ. गोधर स्थित नये कुसुंडा क्षेत्रीय कार्यालय में सोमवार को प्रथम त्रैमासिक हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्मिक विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि कुसुंडा जीएम एके सिंह, विशिष्ठ अतिथि एजीएम सुनील निगम, मुख्यालय से आये हिंदी विभाग उपप्रबंधक सुदर्शन झा व अनिरुद्ध नोनिया का स्वागत कुसुंडा मुख्य कार्मिक प्रबंधक यूके दुबे ने किया. इस अवसर पर अतिथियों को हिंदी साहित्यकार की पुस्तकें भेंट की गयीं.

मौके पर जीएम श्री सिंह ने कुसुंडा क्षेत्र द्वारा हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए किये जा रहे प्रयोगों की प्रशंसा की. उन्होंने राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के लिए दैनिक कार्यो में इसके प्रयोग पर जोर दिया.

मुख्य कार्मिक प्रबंधक कुसुंडा यूके दुबे ने अधिकारियों व कर्मचारियों को हिंदी को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया. कार्यशाला का संचालन वरीय अधिकारी (उत्खनन) नवीन पांडेय ने व धन्यवाद ज्ञापन प्रशिक्षु प्रबंधक (कार्मिक) निलू ने किया. मौके पर प्रबंधक प्रशिक्षु (समुदायिक विकास) श्वेता कुमारी, डीएन झा, सचिदानंद प्रसाद, सूर्यकांत सिन्हा, रोहित कुमार, आनंद कुमार, उमेश कुमार, देवाशीष बाग आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें