धनबाद: डीइओ धर्म देव राय ने मंगलवार को स्कूलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण में बीएड छात्रों की प्रैक्टिस कक्षाओं में उपस्थिति की जांच की गयी. जांच के दौरान स्कूलों में ज्यादातर बीएड छात्र नहीं मिले. स्कूलों के निरीक्षण में कई तरह की गड़बड़ियां पायीं गयीं.
कई शिक्षकों व छात्रों को स्पष्टीकरण किया गया है. वहीं निरीक्षण में बिना सूचना के गायब मिले शिक्षकों के वेतन बंद भी किये जा सकते हैं. निरीक्षण करने वाली टीम में धनबाद एक के बीइइओ शिव कुमार सिंह, झरिया एक के बीइइओ चंद्रशेखर भारती, झरिया दो के बीइइओ हरेंद्र कुमार शर्मा भी शामिल थे. जिले के विभिन्न बीएड कॉलेजों के छात्रों द्वारा सरकारी स्कूलों में प्रैक्टिस कक्षाएं करनी होती है. इसके लिए विभाग द्वारा आदेश भी जारी किया जाता है. ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि छात्र-छात्राएं कक्षा लेने नहीं पहुंचते और उनके कॉलेजों द्वारा उन्हें डिग्री उपलब्ध करा दी जाती है.
इसी को लेकर डीइओ श्री राय ने उच्च विद्यालय गोसाईंडीह का निरीक्षण किया. यहां कोई बीएड छात्र कक्षा लेते नहीं मिला. श्री राय ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय कमारडीह, उउवि लछुरायडीह, उउवि पाथुरिया का भी निरीक्षण किया. इन स्कूलों में भी कई छात्र उपस्थित नहीं थे, यह भी पता चला कि छात्र कई दिनों से कक्षाएं लेने नहीं पहुंच रहे हैं. जिन स्कूलों में बीएड छात्र नहीं मिले, वहां के प्रधानाध्यापकों को निर्देश है कि बिना डीइओ के आदेश के वहां बीएड छात्र या कोई सरकारी शिक्षक योगदान नहीं दे सकते हैं.