12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकमोड़. सांसद पीएन सिंह के रिश्तेदारों के साथ फिर भिड़ंत, एलबी सिंह की पिटाई

धनबाद/ धनसार: 100 करोड़ से अधिक की ब्लैक मनी को लेकर सुर्खियों में आये ठेकेदार एलबी सिंह पर आज बैंकमोड़ थाना के समीप सांसद पीएन सिंह के रिश्तेदार व पूर्व पार्षद राजकुमारी देवी के पुत्र ढोलक सिंह एवं उनके समर्थकों ने हमला कर दिया. इस दौरान एलबी सिंह को पीटा भी गया. एलबी सिंह ने […]

धनबाद/ धनसार: 100 करोड़ से अधिक की ब्लैक मनी को लेकर सुर्खियों में आये ठेकेदार एलबी सिंह पर आज बैंकमोड़ थाना के समीप सांसद पीएन सिंह के रिश्तेदार व पूर्व पार्षद राजकुमारी देवी के पुत्र ढोलक सिंह एवं उनके समर्थकों ने हमला कर दिया. इस दौरान एलबी सिंह को पीटा भी गया. एलबी सिंह ने बैंकमोड़ थाना में घुस कर अपनी जान बचायी. दूसरी तरफ, ढोलक सिंह ने एलबी एवं उनके भाई कुंभनाथ पर फिर से अपहरण के प्रयास करने का आरोप लगा शिकायत दर्ज करायी है. एलबी के बॉडीगॉर्ड के पास से एक लाइसेंसी पिस्तौल भी पकड़ायी है.
क्या है घटना : कोयला कारोबारी एवं ठेकेदार एलबी सिंह शनिवार शाम शाढ़े सात बजे के करीब झरिया से धनबाद लौट रहे थे. जेएच 10 एजी 0025 नंबर की एक्सयूवी गाड़ी पर एलबी सिंह एवं उनके भाई कुंभनाथ सिंह तथा बॉडीगॉर्ड अमल थापा सवार थे. जेपी चौक से बैंकमोड़ थाना के बीच एक्सयूवी गाड़ी को जबरन रोक लिया गया. एलबी सिंह को नीचे उतारने की कोशिश की गयी. एलबी के ड्राइवर ने किसी तरह गाड़ी को थाना में घुसा दिया. गाड़ी से उतरते ही एलबी सिंह की पिटाई शुरू कर दी गयी. जबकि कुंभनाथ वहां से भाग निकला. एलबी सिंह के बॉडीगॉर्ड ने पिस्तौल निकाल ली. तब तक पुलिस वहां पहुंच गयी. एलबी सिंह ने ढोलक सिंह, गुड्ड सिंह, अविनाश सिंह एवं अन्य 15-16 लोगों पर मारपीट करने एवं गाड़ी तोड़ने की शिकायत की है. लिखा है कि हमलावरों के पास हथियार भी था.
दुबारा अपहरण की कोशिश का आरोप
दूसरी तरफ, अभिषेक सिंह उर्फ ढोलक सिंह ने भी एलबी सिंह एवं उनके भाई कुंभनाथ सिंह तथा बॉडीगॉर्ड अमल थापा के खिलाफ अपहरण के प्रयास की शिकायत दर्ज करायी है. कहा कि आज शाम वे बैंकमोड़ थाना में पुराने मामले की कॉपी लेने आये थे. तभी एलबी सिंह एवं उनके भाई व बॉडीगॉर्ड ने अपहरण करने का प्रयास किया. हल्ला करने पर आसपास के लोग जुट गये. इसके बाद वे लोग मारपीट का आरोप लगाने लगे.
एलबी सिंह ने ढोलक सिंह तथा अन्य के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है. जबकि ढोलक सिंह ने एलबी सिंह एवं अन्य पर अपहरण के प्रयास का आरोप लगाया है. पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच कर रही है. इसके बाद कार्रवाई होगी. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. एलबी सिंह के बॉडीगॉर्ड के पास से बरामद लाइसेंसी हथियार के लाइसेंस की जांच चल रही है. यह लाइसेंस खगड़िया (बिहार) से जारी हुई है.
अमित कुमार, डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर), धनबाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें