धनबाद. जिला परिषद मैदान से चोरी गयी बाइक व दो बाइक चोर दिलीप कुमार व शिबू प्रमाणिक को धनबाद सदर पुलिस ने फिल्मी अंदाज में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. सदर थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह को शनिवार को गुप्त सूचना मिली कि जिला परिषद मैदान से चोरी गयी बाइक रात में रेलवे के बाइक स्टैंड के पास रखी गयी है. जब तक चोर बाइक ले जाते, श्री सिंह ने पहले से ही वहां कुछ जवानों को सिविल ड्रेस में तैनात कर दिया.
जैसे ही दोनों चोर बाइक लेने वहां आये, उनको गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर एक स्कूटी व एक सीडी डीलक्स बाइक बरामद की गयी.
पकड़ाये युवकों के पास से रात का स्टैंड की स्लिप, चाबियों के कई गुच्छे आदि जब्त किये गये हैं. मालूम हो कि भूली पांडरपाला निवासी पिंटू सिंह की मोटरसाइकिल शुक्रवार को जिला परिषद मैदान से चोरी हो गयी थी. सदर थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछपाछ जारी है.