धनबाद: माडा तकनीकी सदस्य (टीएम) प्रमोद कुमार ने अपने ही विभागाध्यक्ष संस्थान के प्रबंधन निदेशक, एडिशनल चीफ सेक्रेटरी पीएचडी, प्रिंसिपल सेक्रेटरी अर्बन डेवलपमेंट के खिलाफ हाइकोर्ट में मुकदमा किया है. इस मामले में जारी रिट पर अभी नंबर इंट्री नहीं हुई है. लेकिन, कोर्ट से जारी नोटिस के आधार पर विभाग ने वर्तमान प्रबंधन निदेशक से मामले में जानकारी मांगी है.
केस दो फरवरी 2015 को किया गया है. टीएम प्रमोद कुमार के अनुसार उन्होंने पीएचडी से माडा में अपना पदस्थापन 16.8.2014 को किया है. आरोप लगाया गया है कि तब से लेकर अब तक उन्हें वेतन का भुगतान नहीं हुआ. इसके अलावा पदस्थापन के बाद माडा के तत्कालीन एमडी द्वारा उनके रहने के लिए आवास आवंटन सहित विभिन्न मामले में प्रताड़ित किया गया.