Advertisement
सरायढेला क्षेत्र के कई मुहल्ले में 27 घंटे बाद आयी बिजली
धनबाद: सोमवार को आंधी-पानी से क्षतिग्रस्त पोल और तार को ठीक करने में ऊर्जा विभाग को 27 घंटे से अधिक समय लग गये. सोमवार को दिन के तीन बजे गयी लाइन मंगलवार की शाम सात बजे के बाद लौटी. ऊर्जा विभाग हीरापुर के सहायक अभियंता प्रभाकर कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र में सात पोल […]
धनबाद: सोमवार को आंधी-पानी से क्षतिग्रस्त पोल और तार को ठीक करने में ऊर्जा विभाग को 27 घंटे से अधिक समय लग गये. सोमवार को दिन के तीन बजे गयी लाइन मंगलवार की शाम सात बजे के बाद लौटी. ऊर्जा विभाग हीरापुर के सहायक अभियंता प्रभाकर कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र में सात पोल और वहां के तार क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण कुसुम विहार, वृंदावन कॉलोनी सहित दो – तीन मुहल्ले में बिजली व्यवस्था ठीक करने में समय लगा. बताया कि सोमवार की रात दो से तीन बजे तक वे स्वयं खड़ा रह कर पीएमसीएच में लाइन बहाल कर दी, लेकिन कुछ मुहल्ले में मंगलवार को बिजली आयी.
बरवाअडडा में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को बिजली दी गयी : इधर, बरवाअड्डा क्षेत्र के सहायक अभियंता आरके श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार की आंधी में उनके क्षेत्र में भी काफी नुकसान हुआ है. इमरजेंसी सेवा को सबसे पहले दुरुस्त किया गया. सोमवार की रात 10 बजे तक काशीटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को बिजली दे दी गयी. बाकी का काम मंगलवार को पूरा कर लिया गया.
गोविंदपुर में सात घंटे बिजली गुल : गोविंदपुर के सहायक अभियंता एसके सिकदर ने बताया कि एनएच – 2 में सिक्स लेनिंग का काम के दौरान मंगलवार को कई क्षेत्रों में सात घंटे तक शट डाउन लेना पड़ा. इसका गोविंदपुर बाजार, टुंडी रोड, बलियापुर रोड, बरियो सहित अन्य क्षेत्रों में प्रभाव पड़ा.
मनईटांड़ क्षेत्र में भी बिजली व्यवस्था बहाल : नया बाजार के सहायक अभियंता राजेश कुमार मंडल ने बताया कि मनईटांड़ क्षेत्र के भवतारिणी पथ में गिरे तार को सुबह के तीन बजे तक ठीक कर दिया गया. इधर, शहर के कई क्षेत्रों में बिजली की आवाजाही बनी रही. सुबह में बिजली ने काफी परेशान किया. उसके बाद शाम को फिर मौसम खराब होते देख एहतियात के तौर पर एक घंटे की शेडिंग की गयी.
शाम को दो जगहों पर ही जलापूर्ति : शहर के मनईटांड़ और मटकुरिया जलमीनार को छोड़ कर कहीं भी जलापूर्ति नहीं हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कॉल सेंटर से बताया गया कि बिजली नहीं मिलने के कारण जलापूर्ति नहीं हो पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement