भीड़ तीतर- बितर हो गयी. पुलिस बल वहां से चला गया. इसके बाद करीब दस बज कर 24 मिनट पर एसडीओ फिर पुलिस दल के साथ पहुंचे. एक जगह खड़े महतो के समर्थकों को भगा दिया. वे लोग पक्षपात का आरोप लगा रहे थे. इसके बाद वहां मतदान चलता रहा. तीन बज कर 37 मिनट पर बूथ सात पर 394, बूथ आठ पर 469 और बूथ नौ पर 684 वोट पड़ चुके थे. इस दौरान कई झड़प की अफवाह भी उड़ी. इसी वार्ड के भेलाटाड़ बूथ पर भी महतो एवं सिंह के समर्थक आमने- सामने हुए. पर कुछ हुआ नहीं. कार्मिक नगर एवं न्यू बैंक कॉलोनी स्थित बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा था.
Advertisement
वार्ड 22 में लाठी चार्ज, हंगामा
धनबाद. अति संवेदनशील घोषित वार्ड नंबर 22 में झड़पों, लाठी चार्ज और पुलिस प्रशासन पर एक खास पार्षद प्रत्याशी के हित में काम करने के आरोपों के बीच मतदान हुआ. सीसीडब्ल्यूओ स्थित मध्य विद्यालय के तीनों बूथ एवं न्यू बैंक कॉलोनी के दो बूथों पर जम कर बोगस वोट डाले गये. यहां निवर्तमान डिप्टी मेयर […]
धनबाद. अति संवेदनशील घोषित वार्ड नंबर 22 में झड़पों, लाठी चार्ज और पुलिस प्रशासन पर एक खास पार्षद प्रत्याशी के हित में काम करने के आरोपों के बीच मतदान हुआ. सीसीडब्ल्यूओ स्थित मध्य विद्यालय के तीनों बूथ एवं न्यू बैंक कॉलोनी के दो बूथों पर जम कर बोगस वोट डाले गये. यहां निवर्तमान डिप्टी मेयर नीरज सिंह के अनुज एकलव्य सिंह उर्फ छोटे भी पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं.
मतदान शांतिपूर्ण शुरू हुआ. सीसीडब्ल्यूओ के बूथ में करीब नौ बजे पार्षद प्रत्याशी संजय महतो के समर्थकों ने आरोप लगाना शुरू किया कि हमलोगों के वोटर को परेशान किया जा रहा है. आइडी प्रूफ समेत तरह-तरह के दस्तावेज दिखाने को कहा जा रहा है. जबकि एकलव्य सिंह के समर्थकों से कुछ नहीं मांगा जा रहा है. थोड़ी देर में एकलव्य सिंह दो-तीन वाहनों मे अपने समर्थकों के साथ पहुंच गये. इससे पहले कि दोनों गुटों में टकराव होता एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ पहुंच गये. इसके बाद नीरज सिंह आये. पुलिस ने संजय महतो के समर्थकों पर लाठी भांजी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement