पुटकी. धनबाद ननि चुनाव 2015 में वार्ड संख्या 10 के अंतर्गत बूथ संख्या एक पर मतदाताओं ने पंचायत में शामिल करने की मांग को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया. पीठासीन पदाधिकारी डीएन गोस्वामी ने नगर पालिका पदाधिकारी को सौंपे गये पत्र में लिखा है कि बूथ संख्या एक पर कुल वोटर 1010 है, जबकि प्रयोग मतों की संख्या शून्य दर्शायी है. लालपुर फुटहा के वोटरों ने पूर्व में ही पंचायत में शामिल करने की मांग को ले चुनाव बहिष्कार की घोषणा की.
इधर, चुनाव दंडाधिकारी बाघमारा बीडीओ गिरजानंद किस्कू ने लालपुर पहुंच ग्रामीणों से वार्ता की. स्थानीय ग्रामीण व वरीय झामुमो नेता एके सहाय ने कहा कि दोनों गांव पूरी तरह से ग्रामीण इलाका है. श्री सहाय ने कहा कि सांसद एवं विधायक दोनों गांवों को पंचायत में शामिल कराने की पहल नहीं की तो आगामी लोस एवं विस चुनाव का भी बहिष्कार करने का निर्णय दोनों गांवों के ग्रामीणों ने किया है.