कॉमर्स में स्टेट टॉप टेन की सूची में 55 विद्यार्थियों ने जगह बनायी है. इसमें पहले तीन स्थान पर रांची के विद्यार्थी रहे. डीपीएस रांची के सुयश केजरीवाल और अवनी ने संयुक्त रूप से 97.4 फीसदी अंक लाकर राज्य में पहला स्थान हासिल किया. इसी स्कूल की श्रद्धा पचेरीवाला (96.8) और श्रद्धा श्रीवास्तव (96.6) स्टेट टॉप टेन की सूची में दूसरे और तीसरे स्थान पर रही. आर्ट्स स्टेट टॉप टेन की सूची में 17 विद्यार्थियों ने जगह बनायी है. अब तक मिले रिजल्ट के अनुसार, बोकारो की अनिशा ने 96.4 फीसदी अंक लाकर राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है. दूसरे नंबर पर 95.8 फीसदी अंक के साथ बोकारो के ही बिट्ट और श्रुति रहे. रांची में जेवीएम श्यामली की सोहिनी ने 95.6 फीसदी अंक प्राप्त किया है. सोहिनी स्टेट टॉप टेन की सूची में तीसरे स्थान पर रही. वह राजधानी की टॉपर बनी है.
Advertisement
सीबीएसइ 12वीं का रिजल्ट: धनबाद का अभिषेक साइंस में स्टेट टॉपर
रांची : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया. कुल 82 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए. लड़कियां एक बार फिर लड़कों से आगे रही. 87.56 फीसदी लड़कियां और 77.77 फीसदी लड़के इस बार पास हुए हैं. पटना जोन का रिजल्ट सबसे खराब रहा. पटना जोन से कुल 74.8 फीसदी विद्यार्थी सफल […]
रांची : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया. कुल 82 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए. लड़कियां एक बार फिर लड़कों से आगे रही. 87.56 फीसदी लड़कियां और 77.77 फीसदी लड़के इस बार पास हुए हैं. पटना जोन का रिजल्ट सबसे खराब रहा. पटना जोन से कुल 74.8 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं. हालांकि पिछले साल की तुलना में रिजल्ट में 1.27 फीसदी की वृद्धि हुई है. पटना जोन में भी लड़कियां आगे रही. कुल 81.5 फीसदी लड़कियां और 71.1 प्रतिशत लड़के इस बार सफल हुए हैं.
अब तक मिले रिजल्ट के अनुसार, झारखंड में साइंस में स्टेट टॉप थ्री में सात और टॉप टेन में 85 विद्यार्थियों ने जगह बनायी है. धनबाद के डीपीएस के अभिषेक आनंद को 98.8 फीसदी अंक मिला है. अभिषेक राज्य में पहले स्थान पर रहे. वहीं, रांची की प्रार्थना मुरारका ने स्टेट टॉप टेन की सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है. वह राजधानी टॉपर रही. प्रार्थना को 97.8 फीसदी अंक मिला है. स्टेट टॉप टेन में दूसरे स्थान पर चार विद्यार्थी रहे.
पटना जोन का रिजल्ट
कुल स्कूल 536
परीक्षार्थी 82071
रेगुलर परीक्षार्थी 70089
प्राइवेट परीक्षार्थी 11982
कुल शामिल परीक्षार्थी 76676
अनुपस्थित 5395
सफल 53686 (74.80)
कंपार्टमेंटल में शामिल परीक्षार्थी की संख्या 10187 (13.68)
कुल असफल परीक्षार्थी की संख्या 9466 (12.71)
छात्रों का रिजल्ट
परीक्षा में शामिल 76676
अनुपस्थित 2357
सफल 32796 (71.1)
फेल 7693 (15.77)
कंपार्टमेंटल में शामिल कुल छात्र 7479 (15.13)
छात्राओं का रिजल्ट
परीक्षा में शामिल 25036
अनुपस्थित 391
सफल 20890 (81.5)
फेल 1673 (6.68)
कंपार्टमेंटल में शामिल कुल छात्राएं 2708 (10.82)
इस तरह बढ़ा पटना जोन का रिजल्ट
2013 73.53 फीसदी
2014 73.95 फीसदी
2015 74.80 फीसदी (पिछले साल की तुलना में 1.27 फीसदी अधिक)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement