21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थायीकरण से कम कोई समझौता नहीं : तिवारी

धनबाद. पारा शिक्षकों व शिक्षा मित्रों के लिए वेतनमान एवं स्थायीकरण से कम कोई समझौता सरकार के साथ नहीं हो सकता. सरकारी को ये मांगें हर हालत में पूरी करनी ही होगी. लगातार पारा शिक्षकों के साथ छल होता रहा है. ये बातें झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र, पारा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद […]

धनबाद. पारा शिक्षकों व शिक्षा मित्रों के लिए वेतनमान एवं स्थायीकरण से कम कोई समझौता सरकार के साथ नहीं हो सकता. सरकारी को ये मांगें हर हालत में पूरी करनी ही होगी. लगातार पारा शिक्षकों के साथ छल होता रहा है. ये बातें झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र, पारा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी ने कही.

वह शनिवार को गोविंदपुर के अग्रसेन भवन में आयोजित जिला स्तरीय महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. वहीं नरोत्तम सिंह मुंडा ने एकीकरण पर जोर दिया. भागवत तिवारी ने आंदोलन के लिए तैयार रहने की अपील की. जिलाध्यक्ष अब्दुल हलीम अंसारी ने पारा शिक्षकों को एक मंच पर आने का आह्वान किया. सभा को नीरज मिश्र, मनोज गिरि, केशव कुमार पाठक, अशोक सिंह चौधरी, सुभाष चटर्जी, निजामुद्दीन अंसारी, मो जफर, अब्दुल रज्जाक आदि ने भी संबोधित किया.

मंच का संचालन राजीव कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड अध्यक्ष निरंजन कुमार दे ने किया. मौके पर नीरज कुमार, मंजूर अंसारी, राबिया खातून, मीनू कुमारी, मिहिर दास, नंदलाल रविदास, अशोक कुमार गोस्वामी, नजरूल इस्लाम, मनोज रजक, शकील अहमद, मो अयूब अंसारी, कल्याण चक्रवर्ती, संध्या कुमारी, उज्‍जवल दत्ता आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें