28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भविष्य से खिलवाड़

धनबाद: पीजी नामांकन मामले में विभावि का नया फरमान जारी होते ही विरोध भी शुरू हो गया है. 12 सितंबर को जारी आदेश में कहा गया है कि पीजी में नामांकन का आवेदन अब 25 सितंबर 2013 तक विवि व पीके राय कॉलेज पीजी सेंटर में दिया जा सकता है. जबकि विभावि पीजी सेंटर में […]

धनबाद: पीजी नामांकन मामले में विभावि का नया फरमान जारी होते ही विरोध भी शुरू हो गया है. 12 सितंबर को जारी आदेश में कहा गया है कि पीजी में नामांकन का आवेदन अब 25 सितंबर 2013 तक विवि व पीके राय कॉलेज पीजी सेंटर में दिया जा सकता है. जबकि विभावि पीजी सेंटर में पढ़ाई शुरू हो चुकी है और पीके राय कॉलेज में भी 19 सितंबर से क्लास शुरू होने जा रही है.

नामांकन की स्थिति : पीके राय कॉलेज में पीजी की प्रथम सूची के आधार पर 75 प्रतिशत सीटों पर नामांकन हो चुका है. दूसरी नामांकन सूची का आग्रह पत्र कॉलेज ने विवि को भेजा है. आवेदन की कोई कमी नहीं है.

क्या है संकट : जानकार सूत्रों के अनुसार जुलाई में पीजी की क्लास शुरू हो जानी चाहिए थी. क्लास पहले से दो माह लेट है. नये नामांकित छात्रों को चंद दिनों की पढ़ाई में ही आंतरिक व प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा देनी होगी. पीजी में सेमेस्टर सिस्टम लागू है. हर छह माह में परीक्षा होती है. परीक्षा में बैठने से पहले तीन आंतरिक परीक्षा देना जरूरी होता है.

नामांकन के लिए कक्षा बाधित नहीं की जायेगी : विभावि के इस निर्णय के बाद भी पीके राय कॉलेज ने यह निर्णय लिया है कि वह अपने यहां पीजी के नये छात्र-छात्राओं की क्लास 19 सितंबर से ही शुरू करेंगे. प्राचार्य डॉ. डीके वर्मा ने बताया कि पीजी नये सत्र के छात्रों की क्लास रोकने से उनकी पढ़ाई पिछड़ जायेगी. आगे नामांकन के लिए नामांकित छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें