धनबाद: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व में एक दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को मिला. प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से धनबाद में कोयलांचल विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग की.
खनिज, वन एवं औद्योगिक संपदा से परिपूर्ण धनबाद बहुत पहले से महानगर का रूप धारण कर चुका है. कई उच्चतर एवं वैज्ञानिक प्रौद्योगिकी शिक्षण संस्थान यहां संचालित हैं. सारी अर्हता भी धनबाद पूरा करता है. मुख्यमंत्री ने नियम संगत कार्यवाही का आश्वासन दिया.
एमडीएम संचालन के लिए प्रतिनियोजन : मवि बाघमारा (बलियापुर अंचल) के सहायक शिक्षक सतीश कुमार का प्रतिनियोजन बलियापुर अंचल के ही मवि करमाटांड़ (सम्प्रति उत्क्रमित उवि करमाटांड़) किया गया है. श्री कुमार का प्रतिनियोजन निर्बाध रूप से मध्याह्न् भोजन योजना के संचालन के लिए किया गया है.