सिंदरी: नशे में धुत बीआइटी के कुछ छात्रों ने गुरुवार की देर रात एक बैंक कर्मी से हुई मारपीट के बाद सिंदरी स्थित आजसू कार्यालय में जमकर तोड़-फोड़ की. छात्र काफी देर तक हंगामा करते रहे. इस दौरान बीआइटी प्रशासन एवं पुलिस मूकदर्शक बने रहे.
वाकया देर रात 12 बजे का है. एसबीआइ कर्मी अशोक सिंह अपने वाहन से आवास जा रहे थे, तभी नशे में धुत छात्रों ने सिंदरी थाना से 100 गज की दूरी पर उनकी गाड़ी रोकवा ली और लिफ्ट मांगा. श्री सिंह के इनकार करने पर छात्र उनसे उलझ गये.
इसी बीच पीछे से आ रहे अशोक सिंह के पुत्र बिटू सिंह ने जब छात्रों को समझाने का प्रयास किया तो वे उनसे भी उलझ गये. इस दौरान दोनों पक्षों में जम कर मारपीट हुई. घटना में दो छात्रों के घायल होने की सूचना है.