धनबाद: विभावि में एमबीबीएस की परीक्षा मजाक बन गयी है. कोई दिन ऐसा नहीं जाता कि प्रश्न पत्र में गड़बड़ी नहीं हो. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज केंद्र में शुक्रवार को एमबीबीएस के कैमिस्ट्री पेपर-वन में पेपर टू का प्रश्न पत्र मिलने पर परीक्षार्थियों ने हंगामे के बाद परीक्षा का बहिष्कार कर दिया. 50 छात्र-छात्राएंबिना परीक्षा दिये […]
धनबाद: विभावि में एमबीबीएस की परीक्षा मजाक बन गयी है. कोई दिन ऐसा नहीं जाता कि प्रश्न पत्र में गड़बड़ी नहीं हो. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज केंद्र में शुक्रवार को एमबीबीएस के कैमिस्ट्री पेपर-वन में पेपर टू का प्रश्न पत्र मिलने पर परीक्षार्थियों ने हंगामे के बाद परीक्षा का बहिष्कार कर दिया.
50 छात्र-छात्राएंबिना परीक्षा दिये लौट गये. द्वितीय पाली में अपराह्न् एक बजे जैसे ही बायो कैमिस्ट्री पेपर वन की परीक्षा में पेपर टू के 20 नंबर के दो प्रश्न देख परीक्षार्थियों ने जम कर हंगामा मचाया. विषय के एक्सपर्ट ने जांच में मामले को सही पाया और परीक्षा विभाग से बातचीत कर परीक्षा रद्द कर दी गयी.
क्यों हुआ दूसरा पेपर भी रद्द : पेपर -वन में गड़बड़ी पर भी परीक्षा विभाग से राय ली गयी. परीक्षा नियंत्रक एएम सिद्दीकी ने आदेश दिया कि सेकेंड पेपर का पैकेट फाड़ कर उसकी जांच भी एक्सपर्ट से करायें अगर सेकेंड पेपर ठीक हो तो उसकी परीक्षा करा दी जाये, लेकिन सेकेंड पेपर भी ठीक नहीं निकला. उसमें भी पेपर-वन के प्रश्न थे. ऐसे में दोनों परीक्षा रद्द करनी पड़ी. परीक्षा नियंत्रक के अनुसार पेपर -1 अब 17 सितंबर को सेकेंड सीटिंग में होगी, जबकि पेपर वन की तिथि की घोषणा शनिवार को हो जायेगी.