सोनम सिविल सर्विसेज में जाना चाहती हैं. बताती हैं कि उन्होंने कई आर्टिकल पढ़ी, जिससे इस क्षेत्र में जाने की इच्छा हुई. इसके अलावा मौसेरे भाई अनूप तिवारी हाल ही में यूपीएससी में सफल हुए हैं. इस तरह इस क्षेत्र में जाने की प्रेरणा ओर बढ़ गयी. इसके अलावा नाना जी स्व. शिव कुमार शुक्ला आइपीएस थे, जो अपनी सेवाकाल में अंत में गुमला के एसपी थे.
आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा दी है और रिजल्ट के इंतजार में हैं. इसके अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय के आवेदन का इंतजार कर रही हैं. दसवीं में उन्हें 96.6 प्रतिशत अंक आये थे. पिता विनय कुमार मिश्र सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बरटांड़ में हेड कैशियर एवं मां सुषमा मिश्र गृहिणी हैं. दूसरे स्टूडेंट्स को बताना चाहती हैं कि मेहनत करें, लेकिन जरूरी नहीं कि दिन-रात पढ़ाई में ही डूबे रहें. हां जरूरी है कि आप जो भी पढ़ें, मेहनत, इमानदारी व ध्यान से पढ़ें. पढ़ाई के साथ लक्ष्य भी जरूरी है. पढ़ाई केवल अंकों के लिए नहीं होनी चाहिए, कई के सपने आपसे जुड़े होते हैं. मैं अपने पिता को ही अपना आदर्श मानती हूं. अपनी सफलता का श्रेय दादी वसुमति मिश्र व नानी जानकी शुक्ला को देती हूं. दादा स्व धरनीधर मिश्र व नाना स्व शिव कुमार शुक्ला का आशीर्वाद मेरे साथ बना रहा.