धनबाद: भूमिगत आग से प्रभावित रेलवे लाइन हटा दी जाये व वहां की आबादी को आस-पास के नॉन कोल बियरिंग एरिया में शिफ्ट कर दिया जाये. इसे चरणबद्ध तरीके से कार्यान्वित किया जाये. सुरक्षा के लिहाज से इसके सिवाय और कोई विकल्प नहीं है. यह सिफारिश बीसीसीएल की ओर से की गयी है. त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति के दस्तावेज तो यही कहते हैं. दस्तावेज में कई और महत्वपूर्ण बिंदुओं का जिक्र है. दस्तावेज हाल ही में जारी हुए हैं.
रेलवे बोर्ड के पास लंबित है प्रस्ताव : दस्तावेज कहता है, रेल लाइन शिफ्ट करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के पास लंबित है. इनकी जगह एक रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव भी दिया गया था, लेकिन राज्य सरकार की ओर से इस दिशा में कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी जा रही है. लिहाजा इस मामले को उचित फोरम पर उठाया जाये.
माडा की पाइपलाइन बाधा : दस्तावेज के अनुसार- आरएसपी कॉलेज की शिफ्टिंग में माडा की पाइपलाइन सबसे बड़ी बाधा है. इस मामले में राज्य सरकार के साथ भी कई बैठकें हो चुकी हैं.
मुनीडीह में मैन राइडिंग सिस्टम को हरी झंडी : मुनीडीह में मैनराइडिंग सिस्टम को हरी झंडी देने का भी जिक्र दस्तावेज में है. बीसीसीएल की ओर से कहा गया है- जल्द ही इसे खदान में इंस्टॉल कर दिया जायेगा. इसके अलावा खदानों में पुरानी वाइंडिंग इंजन का भी जिक्र है. इनकी बराबर रिपेयरिंग व मेंटेनेंस को देखते हुए एक एक्शन प्लान तैयार करने का जिक्र है.