धनबाद: भूली ओपी क्षेत्र के बारामुड़ी पाल नगर में रिटायर्ड बीसीसीएल अधिकारी केदारनाथ सिंह के घर डकैती व उनकी पत्नी सुशीला देवी की हत्या के मामले का खुलासा कर लेने का दावा पुलिस ने किया है. डेकची गैंग ने घटना को अंजाम दिया था. मामले में शामिल आजाद नगर निवासी सद्दाम को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. हेरोइनची सद्दाम दो दर्जन से अधिक चोरी व लूटपाट के मामले में चाजर्शीटेड है.
वह बेलाल हत्याकांड व आर्म्स एक्ट में भी जेल की हवा खा चुका है. घटना का मास्टर माइंड सोनू उर्फ डेकची (गोविंदपुर) है, बेलाल हत्याकांड में डेकची भी जेल गया था. डीएसपी अमित कुमार ने गुरुवार की शाम पत्रकारों को यह जानकारी दी. मौके पर भूली ओपी प्रभारी रवि ठाकुर भी मौजूद थे.
डीएसपी ने बताया कि सद्दाम ने उक्त घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए अन्य सदस्यों के पता -ठिकाना पुलिस को बता दिया है. घटना में गोविंदपुर निवासी सोनू उर्फ डेकची, जाहिर (पांडरपाला) सगीर (गुलजारबाग) व मुंबइया शामिल था. डीएसपी ने बताया कि सद्दाम अभी 15 दिन पहले ही जेल से छूटा था. डेकची के पिता साबिर कुरैशी व ससुर गगीर भी चोरी मामले में आरोपित है. साबिर को बंगाल पुलिस भी खोज रही है.