धनबाद. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी केएन झा ने कहा है कि निगम चुनाव से एक दिन पहले सभी सेक्टर पदाधिकारी संबंधित क्षेत्र के मतदान कर्मियों को बूथों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें. साथ ही मतदान से पहले सभी सेक्टर पदाधिकारी बूथों का भौतिक सत्यापन करें. रविवार को न्यू टाउन हॉल में निगम चुनाव को ले कर सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि चुनाव में जिसे जो ड्यूटी मिली है, उसका निर्वहन ईमानदारी से करें.
सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मतदान केंद्रों तक आने- जाने वाले रास्तों की जांच कर लें. मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधा जैसे पेयजल, भोजन, रैंप, शौचालय, दूरभाष की क्या सुविधा है की जांच कर रिपोर्ट दें. मतदान की पूर्व संध्या पर सेक्टर ऑफिसर सभी मतदान दल एवं मतदान सामग्री संबंधित बूथों तक पहुंच जाये. सुरक्षा बल भी समय पर अपने-अपने मतदान केंद्र तक पहुंच जाये. इस दौरान सेक्टर पदाधिकारियों को इवीएम सीलिंग की ट्रेनिंग दी गयी. एडीएम (विधि – व्यवस्था) बीपीएल दास ने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण करेंगे.
सामान्य नियमों के तहत करायें चुनाव : सामान्य प्रेक्षक रमेश दुबे ने कहा कि सभी अधिकारी सामान्य नियमों के तहत चुनाव करायें. चुनाव आयोग के निर्देशों का अक्षरश: पालन करें. अपर समाहर्ता (आपूर्ति) ने कहा कि प्रत्येक सेक्टर ऑफिसर डिस्पैच के दिन अपनी बूथों से संबंधित इवीएम एवं मतदान सामग्री पोलिंग पार्टी को उपलब्ध करायेंगे. एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि अगर किसी सेक्टर पदाधिकारी या पुलिस पदाधिकारी को यह लगता है कि किसी व्यक्ति के कारण शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना हो तो उसके खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई की अनुशंसा करें.