चीनी का रैक पहुंचते ही इसकी बिक्री शुरू हो जायेगी. नमक के मामले में हाइकोर्ट के फैसले का इंतजार किया जा रहा है. कहा कि पीडीएस के जरिये दाल बेचने के लिए भी विभाग गंभीर है.
सोमवार को इस पर बैठक होगी. खाद्य सुरक्षा कानून के बारे में पूछने पर श्री राय ने कहा कि 30 जून से पहले इसे हर हाल में लागू कर दिया जायेगा. वैसे कोशिश है कि छह जून के पहले इसकी कवायद पूरी हो जाये. शिक्षकों के हट जाने के कारण थोड़ी परेशानी हुई है. लेकिन, सीआरपी, बीआरपी एवं पारा शिक्षकों को लाभुकों के घर भेज कर सूची तैयार की जा रही है.