श्री झा को टीम के अधिकारियों ने बताया कि 60 फीसदी काम हो चुका है और इसी साल इसे तेनुघाट एवं देवघर की लाइन से जोड़ दिया जायेगा. फायदा यह होगा कि इससे डीवीसी से निर्भरता खत्म होगी और नेशनल ग्रिड से जुड़ जायेगा. डीवीसी की लाइन कट भी जायेगी तो दूसरी जगह से शहर को लाइन मिलेगी.
Advertisement
कांड्रा में साल के अंत तक बनेगा सब स्टेशन : जीएम
धनबाद. ऊर्जा विभाग के हजारीबाग क्षेत्र के महाप्रबंधक(ट्रांसमिशन), अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता ( तीन सदस्यीय टीम ) ने बुधवार को कांड्रा में बन रहे सब स्टेशन का निरीक्षण किया और कहा कि काम प्रगति पर है. इस साल के अंत तक इसके चालू होने की उम्मीद है. तीनों अधिकारियों ने यहां के महाप्रबंधक धनेश […]
धनबाद. ऊर्जा विभाग के हजारीबाग क्षेत्र के महाप्रबंधक(ट्रांसमिशन), अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता ( तीन सदस्यीय टीम ) ने बुधवार को कांड्रा में बन रहे सब स्टेशन का निरीक्षण किया और कहा कि काम प्रगति पर है. इस साल के अंत तक इसके चालू होने की उम्मीद है. तीनों अधिकारियों ने यहां के महाप्रबंधक धनेश झा से मुलाकात की और उनसे सहयोग मांगा. श्री झा ने कहा कि उनके क्षेत्र में सब स्टेशन बन रहा है, इसके लिए हर तरह का सहयोग करेंगे.
धनबाद में अब बैठेंगे अधिकारी : इधर एरिया बोर्ड के कार्यपालक अभियंता मो असगर अली अंसारी ने बताया कि ट्रांसमिशन के अधिकारी भी अब एरिया बोर्ड कार्यालय में नियमित रूप से बैठेंगे और यहां से मॉनीटरिंग करेंगे. यहां इइ सभी दिन बैठेंगे. एसइ और जीएम सप्ताह में एक दिन विजिट करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement