पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी अपने मायके पटना गयी हुई है. घर पर दोनों बेटा साथ था. उनकी जेनरल दुकान है. बड़ा बेटा निकेश वर्णवाल ने बताया कि वे लोग किराये के मकान में रहते हैं. मंगलवार रात दोनों बेटा बाहर चाउमीन खाने गये थे. वापस आये तो देखा कि पिता कमरा बंद कर सो रहे हैं.
उन्हें उठाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कमरा नहीं खोला. इसके बाद मकान मालिक के नीचे वाले कमरे में दोनों भाई सोने चले गये. सुबह में उठे तो ऊपर जाकर पिता को उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठे. बाद में आस-पड़ोस के लोगों ने मिलकर दरवाजा तोड़ा तो देखा की पिता ने साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अभी कुछ कहना जल्दीबाजी होगी.