17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर के सामने समर्थक दिन भर करते रहे नारेबाजी

धनबाद: प्रदीप संथालिया चुनाव नहीं लड़ेंगे यह खबर आग की तरह शहर में फैल गयी. सूचना के साथ बुधवार को सुबह सात बजे से कार्यकर्ता उनके चनचनी कॉलोनी, धैया स्थित आवास पर जुटने लगे. कार्यकर्ताओं के अलावा मीडिया के लोग भी चक्कर लगाते रहे, लेकिन वे किसी से नहीं मिले. हालांकि जो भी लोग आते […]

धनबाद: प्रदीप संथालिया चुनाव नहीं लड़ेंगे यह खबर आग की तरह शहर में फैल गयी. सूचना के साथ बुधवार को सुबह सात बजे से कार्यकर्ता उनके चनचनी कॉलोनी, धैया स्थित आवास पर जुटने लगे.

कार्यकर्ताओं के अलावा मीडिया के लोग भी चक्कर लगाते रहे, लेकिन वे किसी से नहीं मिले. हालांकि जो भी लोग आते थे, उन्हें आदर के साथ आवास पर बैठाया जाता था. चाय-पानी पिलाने के बाद ही उन्हें जाने की अनुमति दी जाती थी. मारवाड़ी ब्रिगेड के पदाधिकारी संजीव अग्रवाल, संजय गोयल, भिखू राम अग्रवाल, विमल तुलस्यान, जितेंद्र अग्रवाल, सुशील अग्रवाल सुबह 11 बजे उनके आवास पहुंचे.

लंबे समय तक प्रदीप संथालिया से मिलने की कोशिश की. लेकिन वे लोग नहीं मिल पाये. यह सिलसिला शाम चार बजे तक चला. शाम पांच बजे अचानक सैकड़ों की संख्या में युवा कार्यकर्ता उनके आवास पहुंचे. गेट पर जोरदार नारेबाजी करने लगे. प्रदीप संथालिया वापस आओ, वापस आओ, जनता आपके साथ है. घंटों नारेबाजी करते रहे. इसी बीच चेंबर के कई पदाधिकारी पहुंचे और उन्हें शांत कराया. सभी कार्यकर्ताओं को आवास ले गये और जलपान करा कर वापस भेज दिया गया. शाम पांच से देर शाम तक उनके आवास पर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा. चेंबर की ओर से राजीव शर्मा, चेतन गोयनका, दीपक कुमार दीपू, मधुरेंद्र सिंह, उपेंद्र गुप्ता, मारवाड़ी ब्रिगेड के संजीव अग्रवाल, संजय गोयल आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें