धनबाद. अंगारपथरा निवासी सुधीर कुमार ने दिल्ली के कारोबारी पिता-पुत्रों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज व जाति सूचक शब्द कह कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. सुधीर की शिकायत पर धनबाद थाना में दिल्ली निवासी प्रेम प्रकाश मित्तल, प्रवीण मित्तल, मनीष मित्तल व बैंक मोड़ के विजय दुबे के खिलाफ मारपीट व गाली-गलौज करने तथा जाति सूचक शब्द कह प्रताड़ित करने के आरोप में एफआइआर दर्ज की गयी है. मामले का अनुसंधानकर्ता एसआइ प्रमोद कुमार को बनाया गया है. सुधीर का कहना है कि वह दिल्ली की जगदंबा कंपनी में मुंशी का काम करता है. कंपनी दिल्ली शक्ति नगर निवासी प्रेम प्रकाश मित्तल, प्रवीण मित्तल, मनीष मित्तल की है. धनबाद के विभिन्न हार्डकोक भट्ठों से दिल्ली की कंपनी को माल भेजता है. छह हजार रुपये वेतन मिलते हैं. तीन-चार माह से वेतन नहीं मिल रहे हैं. कंपनी का देखरेख मुन्ना व विजय दुबे भी करते हैं. पता चला कि 10 सितंबर को प्रेम प्रकाश मित्तल, श्रवण मित्तल, प्रवीण मित्तल, मनीष मित्तल कोर्ट आ रहे हैं. वह अपना वेतन मांगने पहुंचे. वहां मौजूद विजय दूबे ने कहा कि प्रेम बाबू का जमानतदार बन जाओ. इनकार करने पर गाली-गलौज करने लगे. जाति सूचक शब्द कह कर प्रताड़ित किया.
कारोबारी रिमांड किये गये
धनबाद. मुनीडीह पुलिस ने गबन व धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद दिल्ली के कारोबारी प्रेम प्रकाश मित्तल को रिमांड कर लिया है. कारोबारी को रेगुलर बेल के लिए जमानतदार नहीं मिलने के कारण न्यायिक हिरासत में मंगलवार को जेल भेज दिया गया था. प्रभात खबर के 11 सितंबर के अंक में प्रेम प्रकाश मित्तल की जगह भूलवश श्रवण मित्तल छप गया था.