धनबाद: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जेइइ में कॅरियर प्वाइंट का सितारा बुलंदी पर दिखा. जेइइ मेन-2013 में कॅरियर प्वाइंट कोटा के धनबाद व बोकारो शाखा के छात्र-छात्रों ने स्वर्णिम सफलता पायी है.
बुधवार को सफल छात्रों ने धनबाद सेंटर में अपनी सफलता की खुशी मनायी. संस्था के निदेशक संदीप पोद्दार की मानें तो कॅरियर प्वाइंट धनबाद व बोकारो शाखा के कुल 104 छात्र-छात्रों ने जेइइ एडवांस के लिए सफलता पायी है, जिसमें धनबाद के 53 व बोकारो के 51 स्टूडेंट्स शामिल हैं.
सफल स्टूडेंट्स : अमित कुमार भटनागर (209), हेतराज हिमांशु (206), पंकज कुमार (204), अंकिता राज (199), साजन कुमार (185), गौरव शुभम् (165), अनुपम किशोर (162), किशन कन्हैया (151), ज्ञानेंद्र सिंह (150), निकेत राज (149), अंकित कुमार (147), रोहित कुमार (144), विभु अभिषेक (139), सबिता कुमारी (137), सौरभ कुमार (136), प्रतीक भदानी (135), महेष जी पांडेय (134), वसीम अकरम 129, उदित नारायण शर्मा (126), मनीष जिंदल (125), मनीषा कुमारी (121), ऋषिकेश सिंह (118), निलकेश कुमार महतो (115), पंकज कुमार (113), राहुल कुमार (113), अभिनव प्रियदर्शी (112), डब्लू कुमार साव (104), अविनाश कुमार गौरव (102), रणधीर कुमार (100) आदि शामिल हैं.