Advertisement
बीएसएस कॉलेज में टीआर का चुनाव 16 को
धनबाद. बीएसएस महिला कॉलेज के लिए टीआर का चुनाव मंगलवार को एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव की घोषणा के अनुरूप नहीं हो सका. आमंत्रण पर उनके कार्यालय इस चुनाव के लिए केवल छह शिक्षक हीं पहुंचे. ऐसे में एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव ने प्रभारी प्राचार्य को अंतिम रूप से चेतावनी दी कि वह 16 मई के अंदर हर […]
धनबाद. बीएसएस महिला कॉलेज के लिए टीआर का चुनाव मंगलवार को एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव की घोषणा के अनुरूप नहीं हो सका. आमंत्रण पर उनके कार्यालय इस चुनाव के लिए केवल छह शिक्षक हीं पहुंचे. ऐसे में एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव ने प्रभारी प्राचार्य को अंतिम रूप से चेतावनी दी कि वह 16 मई के अंदर हर हाल में चुनाव करायें. उन्होंने शिक्षकों को भी स्पष्ट कहा कि वे टीआर के चयन में भाग लें, अन्यथा वेतन की चिंता करना छोड़ दें. एसडीएम श्री श्रीवास्तव विवि से घोषित शासी निकाय के आलोक में एक सदस्य भी हैं.
क्या हुई प्रतिक्रिया : मामले में एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव का कड़ा रुख रंग लाया. कॉलेज पहुंचते हीं उनके दिशा-निर्देश के आलोक में प्रभारी प्राचार्य डॉ करुणा ने चुनाव की घोषणा कर दी. उन्होंने बताया कि नामांकन का परचा 14 मई को दाखिल किया जायेगा. 15 मई को 3.30 बजे तक नाम वापस लिया जा सकेगा, जबकि 16 मई को सुबह 11.00 बजे से चुनाव होगा. एसडीएम के निर्देश पर तमाम शिक्षकों को चुनाव में शामिल होने के लिए व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया गया. साथ ही प्रत्याशी के लिए भी आमंत्रण किया गया है.
कौन करेंगे मतदान : प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि एसडीएम के आदेशानुसार आम चुनाव की तरह बेल पर रहने व अपील में जाने वाले भी मतदान में हिस्सा ले सकेंगे.
प्रत्याशी मामले में चुप्पी : प्रभारी प्राचार्य डॉ करुणा से जब पूछा गया कि क्या सजायाफ्ता व गंभीर मामले के आरोपी शिक्षक प्रत्याशी भी बनेंगे. इस पर प्रभारी प्राचार्य मौन धारण किये रहीं. उन्होंने बताया कि इस बारे में एसडीएम ने कोई निर्देश नहीं दिया है. जहां तक मेरी बात है मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement