पंचेत. बीसीसीएल सीवी एरिया दहीबाड़ी कोलियरी का कांटा बार-बार खराब होने से नाराज मजदूरों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया व प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. मजदूरों का कहना था कि प्रतिदिन दो-तीन घंटे कांटा खराब रहने के कारण उनका वक्त जाया होता है. ट्रक लोड करने का समय नहीं मिल पाता है.
इस कारण उन्हें घर वापस जाना पड़ता है. मजदूरों के अनुसार, उन लोगों के सामने बेरोजगारी के साथ-साथ आर्थिक संकट भी उत्पन्न हो गया है. लोकल सेल की ट्रक लोडिंग पर कल्याणचक, दहीबाड़ी, पतलाबाड़ी, जामदही, केथारडीह, पंचमोहली, चांच, जोगरात आदि क्षेत्रों के मजदूरों की रोजी-रोटी निर्भर रहती है.
मजदूरों ने कहा कि यदि जल्द सुचारु नहीं किया गया, तो वे लोग उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. मौके पर बाबूजान मरांडी, रोबिन पाल, रूपलाल टूडू, राजकुमार हांसदा, नलिन किस्कू, अब्दुल शेख, आरएन टुडू, प्रबोध महतो, लाल टुडू समेत अन्य मौजूद थे.