गोविंदपुर: गोविंदपुर थानांतर्गत साबलपुर गांव निवासी दिलीप सिंह ने मंगलवार की रात अपनी पत्नी गीता देवी (42) की गला दबा कर हत्या कर दी. बुधवार की सुबह शव जलाने की पूरी तैयारी भी कर ली थी कि बेटा-बेटी की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और पति को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. हालांकि मृतका के बेटे शुभम के फर्द बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया जायेगा. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. शुभम के अनुसार पिता क्रूर हैं. उसकी मां को बराबर प्रताड़ित करते थे. इसी क्रम में मंगलवार की रात 11-12 बजे गला दबा कर हत्या कर दी गयी. आरोपी दिलीप सिंह मूलत: वैशाली (हाजीपुर, बिहार) का निवासी है. पुलिस ने घर के बाहर से कीटनाशक दवा की शीशी बरामद की है.
इकलौते बेटे को संपत्ति से बेदखल कर चुका है पिता : हत्यारोपी दिलीप सिंह ने अपने बेटे शुभम को 2012 में संपत्ति से बेदखल कर चुका है. कोर्ट से उन्होंने इसकी कागजात भी बनवा ली है. गलत संगति के कारण उसे बेदखल करने की बात कही है. हालांकि शुभम साथ में ही रहता था.