13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संयुक्त आय कर आयुक्त की अपील

धनबादः धनबाद रेंज वन के संयुक्त आयकर आयुक्त सुदिप्त गुहा ने 15 सितंबर से एडवांस टैक्स का भुगतान शुरू करने की अपील करदाताओं से की है. मंगलवार को आयकर भवन में एडवांस टैक्स पर हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री गुहा ने कहा कि समय पर एडवांस कर नहीं देने की आदत छोड़नी होगी. […]

धनबादः धनबाद रेंज वन के संयुक्त आयकर आयुक्त सुदिप्त गुहा ने 15 सितंबर से एडवांस टैक्स का भुगतान शुरू करने की अपील करदाताओं से की है. मंगलवार को आयकर भवन में एडवांस टैक्स पर हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री गुहा ने कहा कि समय पर एडवांस कर नहीं देने की आदत छोड़नी होगी.

नयी कर प्रणाली में एडवांस टैक्स नहीं देने वाले करदाता पर कार्रवाई तय है. इसकी निगरानी अब सीधे मुख्यालय कर रहा है. टैक्स नहीं देने वाले करदाता को पहले धारा 210 के तहत नोटिस जारी होगा. इसके बाद भी टैक्स नहीं देने पर सर्वे व अन्य कार्रवाई होगी. धनबाद चार्ज को चालू वित्तीय वर्ष 2013-14 में 234 करोड़ टैक्स वसूली का लक्ष्य मिला है. बीसीसीएल से कितना एडवांस टैक्स मिलेगा यह स्पष्ट नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें