धनबाद: शहर के भूली, धैया और हीरापुर सब स्टेशन क्षेत्र से जुड़ी चार लाख से अधिक की आबादी 24 घंटे भादो की इस गरमी में बिजली के लिए तड़पती रही. रविवार शाम पांच बजे की गयी बिजली सोमवार पांच बजे ही आयी. इस बीच रात नौ से 12 बजे तक रोटेशन पर थोड़ी-बहुत बिजली मिली. रात बारह बजे से यह भी ठप पड़ गयी. लोगों ने जागकर रात बितायी.
क्या हुआ था
भूली रेलवे स्टेशन के निकट केबल ब्रस्ट कर गया था. तय हुआ कि सोमवार को दस बजे दिन से शट डाउन करके केबल दुरुस्त किया जायेगा. सहायक अभियंता राम बाबू सिंह के अनुसार तय समय से केबल बनाने का काम शुरू हुआ जरूर.
लेकिन वहां बारिश होने के कारण काम कुछ देर के लिए रूक गया. इसीलिए इसमें देर लग गयी. कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार के अनुसार जो केबल ब्रस्ट किया है , वह आम केबल नहीं है. इसके चार पांच फुट के टुकड़े को उठाने के लिए भी चार पांच लोग चाहिए.