12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पादकता आधारित बोनस की मांग

धनबाद: रेल कर्मियों के राष्ट्रीय महासंघ (एनएफआइआर) ने सोमवार को डीआरएम भवन स्थित कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया. इस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस (इसीआरएमसी) के बैनर तले संपन्न कांफ्रेंस में उत्पादकता आधारित मूल्य वेतन पर बोनस के भुगतान, 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता का वेतन में विलयन के साथ ही गुप्त मदान द्वारा रेल कर्मचारियों का […]

धनबाद: रेल कर्मियों के राष्ट्रीय महासंघ (एनएफआइआर) ने सोमवार को डीआरएम भवन स्थित कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया. इस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस (इसीआरएमसी) के बैनर तले संपन्न कांफ्रेंस में उत्पादकता आधारित मूल्य वेतन पर बोनस के भुगतान, 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता का वेतन में विलयन के साथ ही गुप्त मदान द्वारा रेल कर्मचारियों का मत प्राप्त कर बंदी का आह्वान करने आदि पर चर्चा हुई.

महासचिव पीएस चतुर्वेदी ने बताया कि छह व सात सितंबर को छत्तीसगढ़ स्थित भिलाई में एनएफआइआर की संपन्न बैठक में सभी 17 जोन की कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे. उसी आलोक में धनबाद में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया गया.

प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य रूप से सहायक सचिव एसएन तिवारी, बीके सिंह, एनके सिन्हा, एचएन गिरि, वीरेंद्र शुक्ला, एक के गिरि, एके शर्मा, संजय कुमार वर्मा, रामानंद चौबे, बीडी तिवारी, राणा प्रताप सिंह, अरशद आलम, मो रियाजुद्दीन, मुकेश कुमार पासवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें