17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर का एक, पार्षद के 28 का नामांकन रद्द

धनबाद: 26 मई को धनबाद नगर निगम के होने वाले चुनाव के लिए नामांकन करने वाले 29 प्रत्याशियों का परचा जांच के दौरान रद्द कर दिया गया. जबकि एक का मामला राज्य निर्वाचन आयोग के पास रेफर कर दिया गया है. शनिवार को मेयर पद के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता मनोज कुमार ने 28 […]

धनबाद: 26 मई को धनबाद नगर निगम के होने वाले चुनाव के लिए नामांकन करने वाले 29 प्रत्याशियों का परचा जांच के दौरान रद्द कर दिया गया. जबकि एक का मामला राज्य निर्वाचन आयोग के पास रेफर कर दिया गया है. शनिवार को मेयर पद के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता मनोज कुमार ने 28 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की.

संतोष विकराल का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया. उनके समर्थक ने गलत हस्ताक्षर कर दिया था. इसी आधार पर श्री विकराल का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया. वहीं रुस्तम अंसारी, जिन्हें लगातार नगर निगम बोर्ड की तीन बैठक में शामिल नहीं होने के आरोप में अयोग्य ठहरा दिया गया है, का मामला राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेज दिया गया. श्री अंसारी को 11 मई, पूर्वाह्न 11 बजे तक का समय दिया गया है. सोमवार को ही नाम वापस लेने का अंतिम दिन है. इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी. 12 मई को सिंबल आवंटित होगा.

पार्षद प्रत्याशियों की संख्या आठ सौ से कम : इसी तरह वार्ड पार्षदों के लिए बनाये गये निर्वाची पदाधिकारियों के यहां वार्ड वार प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच हुई. निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार के यहां वार्ड एक से आठ तक के प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच हुई. इसमें पांच का परचा रद्द किया गया.

इन आठ वार्डो के लिए अब मैदान में 135 प्रत्याशी बचे हैं. वार्ड नंबर नौ से 16 के लिए खड़े प्रत्याशियों के परचा की जांच निर्वाची पदाधिकारी पूनम कच्छप के कार्यालय में हुई. इन वार्डो में किसी का भी नाम रद्द नहीं हुआ. वार्ड नंबर 17 से 24 के लिए खड़े प्रत्याशियों के परचा की जांच निर्वाची पदाधिकारी श्री नारायण विज्ञान प्रभाकर के कार्यालय में हुई. यहां सात प्रत्याशियों का परचा रद्द किया गया.

वार्ड नंबर 25 से 32 के लिए खड़े प्रत्याशियों के परचा की जांच निर्वाची पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार रंजन के कार्यालय में हुई. यहां एक प्रत्याशी का परचा रद्द हुआ, जिसके बाद 117 प्रत्याश्ी मैदान में बचे हैं. वार्ड नंबर 33 से 40 के लिए खड़े प्रत्याशियों के परचे की जांच निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ जितेंद्र यादव के यहां हुई. यहां 11 प्रत्याशियों का परचा रद्द हुआ, जिसके बाद 121 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं. वार्ड नंबर 41 से 48 के लिए खड़े प्रत्याशियों के परचा की जांच निर्वाची पदाधिकारी श्री राम प्रवेश कुमार के कार्यालय में हुई. यहां दो प्रत्याशियों का परचा रद्द हुआ, जिसके बाद 145 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं. वार्ड नंबर 49 से 55 के लिए खड़े प्रत्याशियों के परचा की जांच निर्वाची पदाधिकारी श्रीमती रेणु कुमारी के यहां हुई. यहां दो प्रत्याशियों का परचा रद्द हुआ, जिसके बाद 81 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें