धनबाद: नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन भरने के चौथे दिन मेयर पद के लिए चार और वार्ड पार्षद के लिए 291 लोगों ने परचे दाखिल किये.
मेयर के लिए पूर्व मंत्री आबो देवी के पुत्र अवधेश कुमार, पार्षद रुस्तम अंसारी, पार्षद गणपत महतो एवं कांग्रेस नेता शमशेर आलम ने नामांकन दाखिल किया. पार्षद के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता एनवी प्रभाकर के यहां 28, कार्यपालक दंडाधिकारी रेणु कुमारी के यहां 22, अंचलाधिकारी दिनेश रंजन के यहां 36, बीडीओ जितेंद्र कुमार के यहां 55, कार्यपालक दंडाधिकारी पूनम कच्छप के यहां 39, कार्यपालक दंडाधिकारी के राम प्रवेश कुमार के यहां 59 और कार्यपालक दंडाधिकारी पंकज कुमार के यहां 52 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन आठ मई तक होगा.